WWE में हर दौर में कुछ ना कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स उभरकर सामने आते हैं। 2000 के दशक में जॉन सीना (John Cena), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और बतिस्ता (Batista) जैसे सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए। वहीं 2010 के दशक में बिना कोई संदेह सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले WWE सुपरस्टार्स रहे।
हालांकि इस दौरान कई अन्य सुपरस्टार्स ने भी अपार सफलता हासिल की, लेकिन रॉलिंस और रेंस को भविष्य में जरूर WWE हॉल ऑफ फेम में जगह मिलेगी। मौजूदा समय की बात की जाए तो रोमन फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियन हैं, वहीं रॉलिंस अपनी रियल लाइफ पार्टनर बैकी लिंच (Becky Lynch) का साथ देने के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE में डबल चैंपियन बनना चाहिए
बैकी कुछ समय पहले ही मां बनी हैं, इसलिए खुशी के मौके पर सैथ का ब्रेक लेना बनता था। अब इंतज़ार है तो सैथ की वापसी का, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों वापसी के बाद सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के साथ टीम बनानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो सैथ रॉलिंस WWE में आने वाले समय में कर सकते हैं
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस की हील टीम तहलका मचा सकती है
द शील्ड के टूटने के बाद विंस मैकमैहन ने निरंतर रोमन रेंस को बेबीफेस किरदार में पुश देना जारी रखा, जिसके प्रति फैंस लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे थे। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार WWE के चेयरमैन ने 2020 में उन्हें विलन किरदार में ढालने का फैसला लिया, जो अभी तक सफल रहा है।
दूसरी ओर ब्रेक लेने से पहले सैथ रॉलिंस भी हील किरदार में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके थे। दोनों अभी तक अलग-अलग किरदारों में आमने-सामने आए हैं, अब क्यों ना दोनों को हील किरदार में ढालकर साथ काम करने का मौका दिया जाए। रोमन के साथ टीम बनाकर रॉलिंस को भी एक नई शुरुआत मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें: WWE में द ग्रेट खली द्वारा लगाए गए 5 सबसे खतरनाक मूव्स
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
जे उसो की गैरमौजूदगी में रोमन रेंस के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है
जे उसो की WWE में स्थिति के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। पहले उन्हें 2021 मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनना था, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें बाहर कर दिया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जे स्वास्थ्य खराब रहने के कारण मैच का हिस्सा नहीं बन पाए।
यानी उसो की वापसी से पहले रोमन के पास कोई पार्टनर नहीं है। वहीं जिमी उसो की वापसी के भी कोई संकेत नहीं मिले हैं, जो वापसी कर इस स्टोरीलाइन को नया मोड़ दे सकते थे। इसलिए मौजूदा स्थिति को देखते हुए रोमन रेंस के पास सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
अपोलो क्रूज़-रोमन रेंस के एंगल को WWE ने ड्रॉप कर दिया है
कुछ समय पहले WWE ने रोमन रेंस की अपोलो क्रूज़ के साथ टीम बनाने के संकेत दिए थे, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कंपनी ने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया है। जो किरदार क्रूज़ को नहीं मिला, उसे सैथ रॉलिंस वापसी करने के बाद निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
दोनों पहले भी एक-दूसरे के पार्टनर रहे हैं, इसलिए रोमन-रॉलिंस की टीम को बनाने में WWE को कोई दिक्कतें भी नहीं आएंगी। क्रूज़ की स्थिति में स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में ही कई हफ्तों का समय व्यर्थ चला जाता, लेकिन सैथ के साथ ऐसा नहीं होगा।
ऐज-क्रिश्चियन vs रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस एक ड्रीम टैग टीम मैच होगा
ऐज पिछले साल ही WWE में वापसी कर चुके हैं, वहीं Royal Rumble 2021 में उनके पार्टनर रहे क्रिश्चियन ने भी चौंकाने वाली वापसी की। दोनों अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए भविष्य में WWE को जरूर टैग टीम के रूप में परफॉर्म करने का मौका देना चाहिए।
ऐन ने हाल ही में खुद कहा था कि वो एक बार फिर क्रिश्चियन के साथ टीम बानाकर काम करना चाहेंगे और इससे कई ड्रीम मैचों के होने के दरवाजे भी खुल जाएंगे। जिनमें से ऐज-क्रिश्चियन vs रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस भी एक हो सकता है।
सैथ रॉलिंस vs बिग ई स्टोरीलाइन रखेगी एक ऐतिहासिक स्टोरीलाइन की नींव
जबसे बिग ई को WWE में सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ है, तभी से कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो ही भविष्य में कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक होंगे। मुख्य सुपरस्टार बनने के सफर की शुरुआत वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होकर कर सकते हैं।
अगर रॉलिंस उन्हें हराकर नए चैंपियन बने, तो बिग ई उनके पार्टनर यानी मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना निशाना बनाकर बदला पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं।