WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखी गईं। वहीं शो के मेन इवेंट में शेमस (Sheamus) ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को परास्त किया, इसलिए अब वो अगले पीपीवी के WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री लेंगे।"This Sunday, I'll prove it wasn't a fluke by becoming the NEW #WWEChampion!"Can @WWESheamus regain the gold at #WWEChamber?#WWERaw pic.twitter.com/9nkT90HWLU— WWE (@WWE) February 16, 2021ये बहुत अच्छी बात है कि WWE ने द सेल्टिक वॉरियर को लंबे इंतज़ार के बाद दोबारा टॉप पर पहुंचने का अवसर प्रदान किया है। Elimination Chamber 2021 में चाहे उन्हें हार भी मिले, उसका उनके किरदार पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस तरह के पुश की उन्हें सख्त जरूरत थी।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईRaw के मेन इवेंट में हुए गौंटलेट मैच में शेमस ने आखिरी स्थान पर एंट्री ली और मैकइंटायर पर पीछे से अटैक करते हुए आसान जीत प्राप्त की। इस बीच ये भी चर्चा करने योग्य बात रही कि WWE ने मौजूदा चैंपियन को पिन होने के लिए बुक क्यों किया। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में कि शेमस ने इस मैच में क्यों जीत दर्ज की है।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 15 फरवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE सुपरस्टार शेमस ही इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प थे.@RandyOrton just got spooked inside the #WWEThunderDome, counted out and ELIMINATED from the #GauntletMatch!#WWERaw pic.twitter.com/Xsy5Y6wmSi— WWE (@WWE) February 16, 2021इस गौंटलेट मैच में एजे स्टाइल्स, कोफी किंग्सटन, ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन और शेमस ने परफॉर्म किया। सभी सुपरस्टार्स की मौजूदा स्थिति पर नजर डाली जाए तो स्टाइल्स इस समय WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हैं, वहीं कोफी को 2019 जैसा पुश नहीं मिल रहा है, जो उन्हें चैंपियनशिप मैच से पूर्व ताकतवर दिखाया जाए।जैफ हार्डी का लूज़िंग स्ट्रीक के कारण मोमेंटम बिगड़ा हुआ है और रैंडी ऑर्टन फिलहाल एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इन सभी कारणों को देखते हुए शेमस ही गौंटलेट मैच में विजेता बनने के सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे थे।ये भी पढ़ें: Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में हुआ बड़ा बदलावWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।