पिछले हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन में द फीन्ड (The Fiend) ने एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) पर अटैक कर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। जिससे फैंस के मन में सवाल उठने लगे थे कि आखिर अब आगे क्या होगा।
ऐसे बहुत से फैंस थे जो पिछले कई महीनों से इंतज़ार कर रहे थे कि सिस्टर एबीगेल कौन होगी। अब जब एलेक्सा, सिस्टर एबीगेल के रूप में फैंस के सामने आईं, तब तक तो सब ठीक था लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि द फीन्द द्वारा एलेक्सा पर अटैक एक बड़ी गलती के समान है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट के साथ वायट फैमिली से जुड़ सकते हैं
द फीन्ड के कैरेक्टर को WWE में नुकसान हो सकता है
द फीन्ड मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर्स में से एक हैं और फैंस उन्हें नापसंद करने के बजाय अधिक से अधिक देखना पसंद करते हैं। लेकिन WWE ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस पर अटैक कराकर उनके विलन कैरेक्टर को सामने लाने की कोशिश की है।
एलेक्सा ब्लिस को सिस्टर एबीगेल का कैरेक्टर सौंपना अच्छा फैसला है लेकिन एक महिला पर अटैक के बाद WWE फीन्ड को कंपनी का टॉप सुपरस्टार भला कैसे साबित कर पाएगी।
रिलेशनशिप एंगल की कोई जरूरत नहीं है
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE इस फ्यूड में भी रिलेशनशिप स्टोरीलाइन एंगल को शामिल करने की कोशिश कर रही है। स्मैकडाउन में ओटिस और मैंडी रोज़ (Mandy Rose) के रूप में अच्छी जोड़ी मौजूद है जिसे काफी लोकप्रियता भी हासिल हो रही है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस के बीच स्टोरीलाइन एंगल एक अच्छा फैसला है लेकिन इसकी शुरुआत के लिए ये समय सही नहीं है। इससे ओटिस-मैंडी या स्ट्रोमैन-ब्लिस की जोड़ी में से किसी एक को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स