डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स 2020 की वायट स्वाम्प फाइट में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) सिस्टर एबीगेल के रूप में नजर आईं थी। वहीं इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन के अंतिम क्षणों में द फीन्ड (The Fiend) ने ब्लिस पर अटैक कर दिया था।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन में द फीन्ड द्वारा एलेक्सा ब्लिस पर अटैक के 5 बड़े कारणअब उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में वायट और ब्लिस एक टीम के रूप में नजर आने वाले हैं। इसे नई वायट फैमिली की रचना की शुरुआत कहना भी गलत नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो जल्द ही वायट की नई टीम से जुड़ सकते हैं।WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैनBray Wyatt planted a present in the ring containing Braun Strowman’s black sheep mask from his Wyatt Family days.Really cool moment and a great reveal!#SmackDown pic.twitter.com/QRe5orcUiU— Gary Cassidy (@WrestlingGary) April 18, 2020इस टीम में मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के शामिल होने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं क्योंकि स्ट्रोमैन और वायट पहले भी एक टीम का हिस्सा रहे हैं। ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि WWE समरस्लैम 2020 में स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ सकता है।लंबे समय से चली आ रही इस दुश्मनी के खत्म होने में एलेक्सा अहम भूमिका निभा सकती हैं। आपको याद दिला दें कि मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट में द मॉन्स्टर अमंग मेन और एलेक्सा एक ही टीम का हिस्सा थे। इसलिए वो वायट फैमिली में शामिल होकर अपने पूर्व पार्टनर स्ट्रोमैन को भी इस नई टीम का हिस्सा बना सकती हैं।स्ट्रोमैन के नई वायट फैमिली में शामिल होने का एक बड़ा संकेत ये भी है कि कुछ समय पहले वायट ने अपने पूर्व साथी को वायट फैमिली के पुराने दिनों की याद दिलाई थी। अब अगर ये दोनों साथ आते हैं तो इन्हें हरा पाना लगभग असंभव हो जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में अंडरटेकर के अच्छे दोस्त रहे हैं