5 कारण क्यों WWE से अंडरटेकर का रिटायर होना गलत था

अंडरटेकर
अंडरटेकर

अंडरटेकर (Undertaker) ने हाल ही में अपने डब्लू डब्लू ई (WWE) इन रिंग करियर को अलविदा कह दिया था। ये मानने वाली बात है कि अब वो पहले जैसे शानदार मैच लड़ने में सक्षम नहीं हैं। हालांकि पहले भी द डेड मैन WWE में अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते आए हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने वापसी भी की।

लेकिन इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब वो रिंग में कभी वापस नहीं आएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 वजह आपके सामने रख रहे हैं जो बताती हैं कि अंडरटेकर का रिटायर होना एक बहुत बड़ी गलती रही।

ये भी पढ़ें: WWE में ये 4 सुपरस्टार्स एलिस्टर ब्लैक को क्लीन तरीके से पिन कर चुके हैं

WWE से रिटायरमेंट की घोषणा बेहतर तरीके से हो सकती थी

अंडरटेकर
अंडरटेकर

'The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री में WWE फैंस को अंडरटेकर का एक अलग कैरेक्टर देखने को मिला जहाँ उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। खराब बात ये रही कि WWE ने 'The Last Ride' का प्रयोग द डेड मैन की रिटायरमेंट के लिए भी किया।

एक लैजेंड सुपरस्टार का इस तरह से रिटायर होना अजीब सा प्रतीत हो रहा है। इसलिए उनके रिटायरमेंट की पुष्टि कुछ अलग और अनोखे अंदाज में की जानी चाहिए थी।

अंडरटेकर की जगह लेने वाला कोई नहीं

अंडरटेकर कॉस्ट्यूम
अंडरटेकर कॉस्ट्यूम

मौजूदा समय में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) से लेकर द फीन्ड (The Fiend) जैसे सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनका नाम अंडरटेकर के साथ जोड़ा जाता रहा है। WWE को एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत थी जो द डेड मैन की जगह ले सके।

ये अच्छी बात रही कि उन्हें अपने आखिरी मैच में जीत मिली। वहीं अगर अपने आखिरी मैच में उनके द्वारा किसी उभरते हुए स्टार को पुश दिया गया होता तो उनका आखिरी मैच और भी बेहतर साबित हो सकता था।

ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से अजीब कारणों से निकाला गया

WWE ड्रीम मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे

अंडरटेकर
अंडरटेकर

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE फैंस काफी संख्या में अंडरटेकर के ड्रीम मुकाबलों को देख चुके हैं। लेकिन अब आने वाले सुपरस्टार्स के साथ उनके ड्रीम मुकाबलों की संभावनाएं पूरी तरह लुप्त हो चुकी हैं।

वहीं ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि सिनेमैटिक मैचों की मदद से उनका करियर अभी कुछ और लंबा खींचा जा सकता था। साथ ही फैंस को उनका फिन बैलर, द फीन्ड या एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम मैच देखने को मिल सकता था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रह चुके हैं

सिनेमैटिक मैच उनके फाइट के स्तर को ऊंचा कर सकते थे

अंडरटेकर रेसलमेनिया 36
अंडरटेकर रेसलमेनिया 36

सबसे खराब बात ये रही कि उनकी रिटायरमेंट तब आई जब WWE सिनेमैटिक मैचों पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही थी। इसका हालिया और सबसे बड़ा उदाहरण रेसलमेनिया 36 का बोनयार्ड मैच रहा, जिसे WWE यूनिवर्स ने अत्यधिक पसंद किया।

क्या इसी तरह के मैच में वो कई अन्य धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा बन सकते थे। साथ ही इससे उन्हें चोट लगने की संभावना भी कम हो जाती और फाइट का स्तर भी अच्छा हो जाता।

WWE में पुराने कैरेक्टर में वापसी

अंडरटेकर
अंडरटेकर

अंडरटेकर WWE के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जो शायद ही कभी अपने कैरेक्टर से बाहर आए हों। WWE ने रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड के लिए उनके डेडमैन कैरेक्टर की वापसी कराई थी।

स्टाइल्स ने रेसलमेनिया के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में अंडरटेकर की रियल लाइफ को भी बीच में घसीटा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वो रियल लाइफ एंगल अच्छा साबित हुआ लेकिन इस बीच अंडरटेकर के महान कैरेक्टर का मज़ाक उड़ाया गया था, जो शायद ही सभी फैंस को पसंद आया होगा। इसलिए उनके पुराने कैरेक्टर को बाद के लिए बचाए रखा जाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है