5 कारणों से विंस मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियन नहीं बनने देंगे

ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन
ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन

इस सप्ताह स्मैकडाउन पहली बार FOX नेटवर्क पर प्रदर्शित होने वाला है जिसके लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) की ओर से खास तैयारियाँ की गई हैं। यहाँ कोफी किंग्सटन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE टाइटल डिफेंड करना है और अधिकतर लोगों का मानना है कि कोफी किसी भी तरह लैसनर को चैंपियन बनने से रोक नहीं पाएंगे।

रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद कोफी का सामना केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन समेत कई अन्य सुपरस्टार्स से हो चुका है लेकिन वो अभी भी चैंपियन बने हुए हैं। इसी हफ्ते रॉ में द बीस्ट ने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक पर हमला कर दिया था और इस हमले से कोफी को चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell मैच के नियम और जीतने के तरीकों की जानकारी

यह भी एक सच है कि लैसनर को रेटिंग्स में सुधार लाने के एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे कारण है जो बताते हैं कि विंस मैकमैहन, लैसनर को चैंपियन बनने नहीं देंगे।

#5 फुल टाइम सुपरस्टार नहीं हैं ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर मौजूदा WWE रोस्टर के उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो साल के 12 महीनों में 12 मैच भी नहीं लड़ते, इसके बावजूद उन्हें सबसे ज्यादा पैसे अदा किए जाते हैं। साल 2019 की ही बात कर लें तो 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन उन्होंने केवल 5 ही फाइट लड़ी हैं।

उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला समरस्लैम पीपीवी में लड़ा जब उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा। अगले महीने तक स्मैकडाउन पूरी तरह एक नया शो बन चुका होगा। इसलिए एक पार्ट टाइम सुपरस्टार के चैंपियन बनने से ना केवल फैंस नाराज होंगे बल्कि कंपनी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 इस बात की गारंटी नहीं होगी कि स्मैकडाउन की रेटिंग्स में सुधार होगा

ब्रॉक लैसनर vs कोफी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर vs कोफी किंग्सटन

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस सप्ताह के स्मैकडाउन एपिसोड की व्यूअरशिप में भारी उछाल देखा जाएगा और इसमें ब्रॉक लैसनर की वापसी का भी बड़ा और अहम योगदान रहने वाला है। लेकिन रेटिंग्स में स्थिरता तब आ सकती है जब लैसनर चैंपियन बनने के बाद भी नियमित रूप से इवेंट्स का हिस्सा बनें।

द बीस्ट महीने में 1 फाइट लड़ने भी रिंग में उतरते हैं तो भी WWE को इससे कोई फायदा नहीं पहुँचेगा। यह भी मानने वाली बात है कि ब्रॉक को चैंपियन बनाने का फैसला एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 4 बड़ी और दिलचस्प चीजें जो अक्टूबर में WWE में हो सकती हैं

#3 शुरुआत में ही टाइटल चेंज करवाने की रणनीति ठीक नहीं है

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 35 में कोफी किंग्सटन ने सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी और तबसे लेकर अब तक वो कई बड़े चैंपियन रेसलर्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। वहीं रेसलमेनिया 34 को याद करें तो रोमन रेंस की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन आखिर में द बीस्ट यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे जो संभव ही एक चौंकाने वाले लम्हा रहा।

स्मैकडाउन की नई शुरुआत होने जा रही है इसलिए शुरुआत में ही टाइटल चेंज करने की रणनीति किसी भी दृष्टि से ठीक प्रतीत नहीं हो रही है।

#2 कोफी किंग्सटन को कुछ और समय के लिए चैंपियन बने रहना चाहिए

कोफी किंग्सटन vs ब्रॉक लैसनर
कोफी किंग्सटन vs ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 35 से पहले भी विंस मैकमैहन ने कोफी किंग्सटन की खूब परीक्षा ली थी और उसके बाद भी यह परीक्षा का दौर जारी है। लेकिन खास बात यह है कि कोफी ने सभी अड़चनों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है।

कोफी के चैंपियनशिप सफर की एक कड़वी सच्चाई यह भी रही है कि इस दौरान उन्हें कोई ऐसी स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है जो लंबे समय तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही हो। यह भी मानने वाली बात है कि ब्रॉक लैसनर के आने से WWE चैंपियनशिप फ्यूड को एक नई शुरुआत मिल सकती है जिसकी उसे सख़्त जरूरत है। इसी कारण इस दुश्मनी को लंबा खींचने के लिए विंस मैकमैहन, लैसनर को चैंपियन बनने से वंचित रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड और अंडरटेकर के बीच मैच होना चाहिए

#1 सर्वाइवर सीरीज पर पड़ेगा सीधा असर

द फीन्ड
द फीन्ड

अगर ब्रॉक लैसनर इस सप्ताह चैंपियन बनते हैं तो यह तय हो जाएगा कि इसके कुछ महीने तक टाइटल उनके पास ही रहेगा। वैसे भी अभी तक हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच की पुष्टि नहीं की गई है और आमतौर पर लैसनर पे-पर-व्यू के अलावा किसी दूसरे इवेंट में फाइट नहीं करते हैं।

अगर किसी तरह द बीस्ट चैंपियन बनने में सफल भी रहते हैं तो फैंस को सर्वाइवर सीरीज में एक बार फिर सैथ रॉलिंस और लैसनर का मैच देखने को मिल सकता है। यह एक ऐसा मैच है जिसे लोग पहले ही कई बार देख चुके हैं।

अगर चीजें इससे उलट हुईं और उलट से हमारा मतलब हैल इन ए सैल में द फीन्ड का यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम करना है। वहीं दूसरी ओर WWE चैंपियनशिप लैसनर के पास रही तो सर्वाइवर सीरीज में ये दोनों एक-दूसरे के आमने सामने आ सकते हैं।

द फीन्ड ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहाँ से एक हार उनके कैरेक्टर को कमजोर कर सकती है वहीं लैसनर चैंपियन बनने के बाद हारना तो कतई नहीं चाहेंगे। इसलिए यह ऐसी स्थिति होगी जहाँ से WWE के लिए बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 3 चीजें जो सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट की दुश्मनी को दिलचस्प बना रही हैं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now