जिस तरह AEW Double or Nothing को सफलता मिली है, उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस हफ्ते रॉ में कई धमाकेदार चीजें हो सकती है। ख़तरा भांपने के बाद भी WWE ने अपनी रणनीतियों में कोई खास सुधार नहीं किया है।एक अलग चीज जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो यह है कि बैरन कॉर्बिन को यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिला है। अब करीब दस दिन बाद सऊदी अरब में होने वाली पीपीवी, सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस को कॉर्बिन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।अब सवाल खड़े होने लाज़िमी हैं कि रोस्टर में और भी टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं, तो फिर कॉर्बिन को इस मैच का हिस्सा क्यों बनाया गया है। यहाँ हम इसी मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं कि आख़िर क्यों WWE ने दूसरे सुपरस्टार्स को छोड़कर बैरन कॉर्बिन को मौका दिया है।5) टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनाम टॉप हील सुपरस्टारइस मैच पर सही से गौर किया जाए तो WWE ने अपने टॉप बेबीफेस सुपरस्टार को टॉप हील सुपरस्टार के खिलाफ उतारा है। सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन होने के साथ साथ कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स मेनन से एक हैं।दूसरी ओर बैरन कॉर्बिन हैं, जिन्हें क्राउड हमेशा बू ही करता रहा है। एक हील सुपरस्टार की असल परिभाषा यही तो होती है कि फैंस द्वारा किसी रैसलर को नापसंद किया जाए और यही कॉर्बिन के साथ हो रहा है।डॉल्फ जिगलर और केविन ओवेंस भी फिलहाल WWE के मुख्य हील रैसलर्स में से हैं। लेकिन इन्हें उस तरह की प्रतिक्रियाएँ नहीं मिलती जिस तरह की कॉर्बिन को मिलती हैं। सऊदी अरब में हुई अभी तक इवेंट्स से साफ पता चलता है कि वहाँ के लोग किसी रैसलर को उसके किरदार के अनुरूप ही पसंद और नापसंद करते हैं।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं