इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत द रिवाइवल, रैंडी ऑर्टन और द न्यू डे के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच से हुई। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने सबको हैरान करते हुए वापसी की और उन्होंने आते ही कोफी किंग्सटन को डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया।
एक फाइटिंग चैंपियन होने के नाते कोफ़ी ने भी तुरंत ही लैसनर का चैलेंज स्वीकार कर लिया और अब फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो में इन दोनों का मैच होगा।
ब्रॉक लैसनर के कोफ़ी किंग्सटन को चैलेंज करने के साथ ही कई सवाल खड़े हो गए हैं और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों बीस्ट, कोफ़ी किंग्सटन के अगले विरोधी हैं।
#5. डेब्यू शो में टाइटल चेंज की संभावना
स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स नेटवर्क पर पहली रात को WWE को कुछ बड़ा करने की जरुरत है। अब समय आ चुका है कि स्मैकडाउन को एक नए फेस की जरुरत है। एक नया चेहरा जो कि नए एरा की शुरुआत करेगा और वह यह पक्का करेगा कि स्मैकडाउन ए-वन शो बन जाए।
फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन एक नई प्रॉपर्टी होगी क्योंकि WWE ने इस शो को सफल बनाने के लिए इसके पीछे काफी मेहनत किया है और साथ ही इसके पीछे काफी सारा समय और पैसा भी खर्च हुआ है।
फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले शो में ही पता चल जाएगा कि यह शो कितना सफल होने वाला है और अगर इस डेब्यू शो में ब्रॉक लैसनर, कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो यह जरुर कई नए दर्शकों को आकर्षित करने का काम करेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4. स्मैकडाउन लाइव में कोफी के लिए चैलेंजर्स की कमी
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को हराने के बाद कोफ़ी के लिए स्मैकडाउन लाइव में एंड्राडे ही एकमात्र हील सुपरस्टार थे जो उनके खिलाफ फ्यूड में आ सकते थे और किसी ने इस बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ब्रॉक लैसनर आकर कोफ़ी किंग्सटन को चैलेंज करेंगे।
देखा जाए तो स्मैकडाउन लाइव में काफी कम ऐसे हील सुपरस्टार हैं जो कि WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं, इसलिए WWE द्वारा लैसनर को इस फ्यूड में शामिल करना एक सही फैसला था। इसके अलावा अगले महीनें होने वाले ड्राफ्ट के बाद दोनों ही रोस्टर में काफी बदलाव आ सकता है लेकिन इस बात की काफी संभावना है कि सैथ रॉलिंस रेड ब्रांड के फेस बने रहेंगे।
बार-बार लैसनर और रॉलिंस के बीच में मैच देखकर दर्शक बोर हो चुके हैं, इसलिए बदलाव की सख्त जरुरत है।
#3. फीन्ड vs लैसनर के मैच की संभावना
द फीन्ड इस वक़्त WWE में सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार हैं और वह हैल इन ए सैल पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। यह देखते हुए कि WWE ने अभी तक उन्हें जिस तरह दर्शकों के सामने पेश किया है और उन्हें जिस तरह पुश मिला है, यह तो पक्का है कि वह हैल इन ए सैल में नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं।
वहीँ दूसरी तरफ, लैसनर के भी स्मैकडाउन के फॉक्स पर डेब्यू शो में किंग्सटन को हराकर नया WWE चैंपियन बनने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो हमें जरुर सर्वाइवर सीरीज 2019 में द फीन्ड और लैसनर के बीच चैंपियन vs चैंपियन ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।
निश्चय ही यह काफी बड़ा मैच होने वाला है और WWE में ऐसा काफी कम देखा गया है कि वह अपने दो सबसे प्रोटेक्टेड सुपरस्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ मैच में उतारती है।
#2. कोफी के अच्छे दिन अब खत्म होने वाले हैं
कोफ़ीमेनिया एक काफी अच्छी स्टोरी थी और यह देखना काफी शानदार था कि एक सुपरस्टार जो कि हमेशा से ही मिड-कार्ड का हिस्सा था, कैसे सारी कठिनाइयों को दूर करते हुए टॉप पर पहुंचा। लेकिन चाहे कितनी बड़ी स्टोरी क्यों न हो इसे एक-न-एक दिन समाप्त जरुर होना होता है। रेसलमेनिया को हुए काफी समय हो चुका है और मेरे ख्याल से यह बदलाव का वक़्त है।
रॉ की व्यूअरशिप हर हफ्ते बढ़ते-घटते रहती है, लेकिन लाइव व्यूअरशिप के मामले में स्मैकडाउन लाइव के आकड़े कुछ ठीक नहीं हैं। ईमानदारी से कहा जाए तो इस वक़्त टॉप में बदलाव की जरुरत है ताकि दर्शकों को वापस लाया जा सके।
कोफ़ी ने अब तक जितने भी सुपरस्टार्स का सामना किया, उनके खिलाफ कोफ़ी के टाइटल हारने की संभावना उतनी ज्यादा नहीं थी। लेकिन अब जब उनका सामना बीस्ट से होने वाला है तो वह शायद ही उनके खिलाफ अपना टाइटल बचा पाएं।
#1. WWE चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ाने के लिए
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रोमन रेंस vs एरिक रोवन के बीच हुआ मैच हुआ लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये रही कि ये मुकाबला WWE चैंपियनशिप के बाद हुआ। ऐसा काफी समय से चलता आ रहा है। जब एजे स्टाइल्स चैंपियन थे तब भी उनके मैच को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले कराया जाता था और कई बार तो उनके मैच को शो के बीच में भी करा दिया जाता था।
ब्रॉक लैसनर जो भी करते हैं वह काफी बड़ी बात बन जाती है और अगर वह चैंपियन बनते हैं तो निश्चय ही WWE चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ेगी। यह जरुरी है क्योंकि WWE चैंपियनशिप को कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होना चाहिए और द बीस्ट ऐसा कर सकते हैं।