इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत द रिवाइवल, रैंडी ऑर्टन और द न्यू डे के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच से हुई। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने सबको हैरान करते हुए वापसी की और उन्होंने आते ही कोफी किंग्सटन को डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया।एक फाइटिंग चैंपियन होने के नाते कोफ़ी ने भी तुरंत ही लैसनर का चैलेंज स्वीकार कर लिया और अब फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो में इन दोनों का मैच होगा।ब्रॉक लैसनर के कोफ़ी किंग्सटन को चैलेंज करने के साथ ही कई सवाल खड़े हो गए हैं और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों बीस्ट, कोफ़ी किंग्सटन के अगले विरोधी हैं।#5. डेब्यू शो में टाइटल चेंज की संभावनाBrock Lesnar is stepping up to face Kofi Kingston #SDLive pic.twitter.com/rK9mqmMLTe— WWE Critic (@WWECritics) September 18, 2019स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स नेटवर्क पर पहली रात को WWE को कुछ बड़ा करने की जरुरत है। अब समय आ चुका है कि स्मैकडाउन को एक नए फेस की जरुरत है। एक नया चेहरा जो कि नए एरा की शुरुआत करेगा और वह यह पक्का करेगा कि स्मैकडाउन ए-वन शो बन जाए।फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन एक नई प्रॉपर्टी होगी क्योंकि WWE ने इस शो को सफल बनाने के लिए इसके पीछे काफी मेहनत किया है और साथ ही इसके पीछे काफी सारा समय और पैसा भी खर्च हुआ है।फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले शो में ही पता चल जाएगा कि यह शो कितना सफल होने वाला है और अगर इस डेब्यू शो में ब्रॉक लैसनर, कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो यह जरुर कई नए दर्शकों को आकर्षित करने का काम करेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं