#3 WWE में उनका आखिरी बड़ा पल
डेनियल ब्रायन की उम्र अब 38 साल हो चुकी है। हाल ही में डेनियल एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब वह अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते हैं। इस वजह से शायद वह आने वाले समय में कंपनी में पार्ट-टाइमर रेसलर की भूमिका में दिख सकते हैं और इस वजह से कंपनी उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने दें।
यह भी पढ़ें: WWE द्वारा रिलीज किए गए 5 बड़े रेसलर्स जिन्होंने फिर वापसी कर चैंपियनशिप अपने नाम की
#2 वह इस लैडर मैच में सबसे बड़े सुपरस्टार है
इस बार कंपनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच में सबसे बड़े सुपरस्टार डेनियल ब्रयान और रे मिस्टेरियो है। पिछले कुछ समय से कंपनी एलिस्टर ब्लैक को बहुत ज्यादा पुश दे रही है लेकिन कंपनी शायद उन्हें यह मैच न जीतने दे क्योंकि उन्हें मेन रोस्टर में आकर अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है।
#1 वह हकदार हैं
डेनियल ब्रायन ने अभी तक अपने WWE रेसलिंग करियर में 4 बार WWE चैंपियनशिप, एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, एक बार US चैंपियनशिप, एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और दो बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। कंपनी ने जब भी इन्हें बड़ा पुश दिया है तो इन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है और इस वजह से वह मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में 10 सबसे छोटे WWE चैंपियनशिप रन