रेसलमेनिया 36 में ऐज का सामना रैंडी ऑर्टन से लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में हुआ। ये साल 2020 की अभी तक की सबसे हाई प्रोफाइल और सबसे दिलचस्प दुश्मनियों में से एक रही। इसकी शुरुआत रॉयल रंबल 2020 मैच में ऑर्टन द्वारा मिले ऐज को धोखे से हुई और तभी से इनके बीच कई बेहतरीन सैगमेंट्स देखे गए।
जब मैच का समय आया तो कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। आखिरकार मुकाबला डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर के हाथ लगा और उन्होंने इस दुश्मनी को अंतिम रूप दे दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारण आपके सामने रखने वाले हैं कि आखिर क्यों रेसलमेनिया में ऐज को जीत मिली है।
ये भी पढ़ें: ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए खतरनाक मैच के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
# WWE को ऐज से पूरा फायदा लेना होगा
ऐज ने रॉयल रंबल 2020 में वापसी कर दर्शाया था कि चाहे वो 9 साल रिंग से दूर रहे हों लेकिन अभी भी वो एक्शन से भरपूर मुकाबले लड़ने में सक्षम हैं। रिपोर्ट्स का मानना था कि उन्होंने WWE के साथ 3 साल की डील साइन की है और इस दौरान प्रति एक साल के लिए उन्हें 9 मिलियन यूएस डॉलर अदा किए जाएंगे।
इतनी बड़ी डील दर्शाती है कि WWE ऐज को लेकर गंभीर है इसलिए कंपनी को उनका पूरा फायदा उठाना होगा। ऑर्टन पर बड़ी जीत उसी फायदे को ध्यान में रखकर उठाया गया पहला कदम रहा।
अब ये स्थिति भी साफ हो चुकी है कि अभी तक पूर्व चैंपियन को फैंस की नजरों में ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया है। इसलिए अब इंतज़ार एरीना में लाइव ऑडियंस के मौजूद होने का है और उसके बाद वो किसी अन्य बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से ऐज को ही जिताना ठीक था
ये गौर करने वाली बात है कि COVID-19 महामारी के समय WWE ने अधिकतर मौकों पर बेबीफेस सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाने का प्रयास किया है। ऑर्टन और ऐज का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप निःसंदेह किसी दूसरी स्टोरीलाइन से बेहतर ही रहा।
मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से बेबीफेस सुपरस्टार की जीत ही अच्छा फैसला है क्योंकि घर पर बैठकर देख रहे फैंस को नाराज करना इन दिनों WWE को भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 कारण
# ऐज को अपना बदला पूरा करना था
आपको याद दिला दें कि इस सब की शुरुआत रॉयल रंबल मैच में रैंडी ऑर्टन के बेकार रवैये के कारण हुई थी। उसके बाद द वाइपर ने ऐज पर अटैक कर उन्हें कुछ समय बाहर बैठने पर भी मजबूर किया।
हद तो तब हो गई जब रैंडी, बेथ फ़ीनिक्स पर भी RKO लगाकर इस दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले गए थे। ऐज को अपना बदला पूरा करना था और भला इसके लिए रेसलमेनिया से बड़ा और बेहतर इवेंट कौन सा हो सकता था।
# ऐज की स्टार पावर कई मौजूदा सुपरस्टार्स से ज्यादा है
आज के अधिकतर WWE सुपरस्टार्स की स्टार पावर उतनी नहीं है जितनी 80 के दशक के सुपरस्टार्स और एटीट्यूड एरा के सुपरस्टार्स की हुआ करती थी। ऐज ने भी एटीट्यूड एरा के दौरान ही अपना प्रो रेसलिंग करियर शुरू किया था, कई वर्ल्ड टाइटल जीते लेकिन चोट के कारण समय से पहले रिटायर भी होना पड़ा।
वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और उनकी स्टार पावर पहले की तरह जस की तस बनी हुई है। इस जीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE उनकी स्टार पावर का ही फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर बने नए WWE चैंपियन
# ऐज को ताकतवर दिखाने के लिए
आज के प्रो रेसलिंग फैंस शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि ऐज कितने बेहतरीन मैच लड़ने में सक्षम हैं। उनके एक-एक मूव को देख फैंस की आँखें फटी की फटी रह जाती थीं और आज भी वो अच्छे मैच लड़ सकते हैं।
रेसलमेनिया में ऑर्टन के खिलाफ मैच का फिनिश शानदार रहा जिससे फैंस को अंदाजा हो गया है कि ऐज आज भी वही हैं जो सालों पहले हुए करते थे और वापसी मैच में इससे बेहतर जीत उनके लिए शायद कोई दूसरी नहीं हो सकती थी।