इस हफ्ते के रॉ एपिसोड की शुरूआत खुद रिक फ्लेयर ने की थी और बिना कोई संदेह यह शुरुआत अच्छी रही क्योंकि इसी सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर की भी वापसी हुई और अब वो क्राउन ज्वेल के लिए टीम फ्लेयर का हिस्सा बन गए हैं।
इसी शो में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने भी अपना इन रिंग डेब्यू किया जहां उन्हें द ओसी पर जीत मिली लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि केविन ओवेंस ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की मदद की थी। मैच के आखिरी क्षणों में केविन ने सरप्राइज एंट्री लेते हुए एजे स्टाइल्स पर धमाकेदार स्टनर लगाया था।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि केविन ओवेंस ने आखिर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की मदद क्यों की है।
यह भी पढ़ें: रॉ में ऑफ एयर होने के बाद हुआ धमाकेदार स्टील केज मैच
# आने वाले सप्ताह में कुछ बेहतरीन प्रोमो देखने को मिल सकते हैं
जब से एंजेलो डॉकिंस और मॉन्टेज फोर्ड रॉ में आए हैं उन्होंने एक के बाद एक लगातार अच्छे प्रोमो देकर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है। ये प्रोमो दर्शाते हैं कि इस टीम के पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है। वहीं दूसरी ओर केविन ओवेंस के बारे में शायद कुछ कहने की जरुरत नहीं है क्योंकि वो माइक पर अच्छे हैं, रिंग में अच्छे हैं और ना जाने कितनी प्रतिभाओं के धनी हैं।
संभव ही पॉल हेमन कुछ बड़े प्लांस पर काम कर रहे हैं और अगर ऐसा नहीं है तो यह डब्लू डब्लू ई (WWE) की बहुत बड़ी हार होगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपनी माइक स्किल्स के सहारे ये तीनों छोटी से छोटी स्टोरीलाइन को भी बड़ा पुश दे सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं