इस बात की पुष्टि की गई है कि रे मिस्टीरियो, केन वेलासकेज़ के साथ टीम बनाकर मेक्सिको में होने डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरशो में मुकाबला करेंगे। हाल ही में WWE ने शो में होने वाले सभी मैच के बारे में बता दिया है जिसके साथ-साथ यह भी बताया गया है कि केन और मिस्टीरियो रिंग में किन दो सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ेंगे।पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वेलासकेज़ ने अपना WWE डेब्यू स्मैकडाउन के फॉक्स पर हो रहे प्रीमियर में किया था। केन वहां मिस्टीरियो के साथ आए थे उन्होंने अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर पर हमला किया जो कि उसी समय WWE चैंपियनशिप जीते थे। थोड़े दिनों में WWE ने केन और ब्रॉक के बीच एक मुकाबले की घोषणा कर दी । यह मुकाबला सऊदी अरब में होने वाले 31 अक्टूबर के शो क्राउन ज्वेल में होगा।ये भी पढ़े 50 मैन बैटल रॉयल जीतने वाले सऊदी अरब के बड़े रेसलर के खिलाफ होगा सिजेरो का मुकाबलाWWE ESPANOL ने ट्वीट करके यह बताया है कि केन और मिस्टीरियो सुपरशो में ड्रू मैकइंटायर और एंड्राडे का मुकाबला करेंगे। इसी के साथ-साथ शो में द फीन्ड बनाम सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन, केविन ओवेंस बनाम रैंडी ऑर्टन, रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले मुकाबले भी होंगे।🇲🇽💪🏽 #WWEMEXICO SE VA A PONER BUENAZO 🇲🇽💪🏽 ¿Que les parece el cartel del exclusivo SuperShow en el @ArenaCdMexico el 30 de noviembre? 🔴 COMPRA YA TUS BOLETOS➡️ https://t.co/kcav4qRaIY @SuperboletosMx pic.twitter.com/vOsdOHhjvg— WWE Español (@wweespanol) October 21, 2019इस हफ्ते की रॉ में रे मिस्टीरियो भावुक हो कर रिंग में आए थे कि तभी पॉल हेमन एक लाइव वीडियो के ज़रिए उन्हें कहते है कि ब्रॉक लैसनर UFC में हुई अपनी हार का बदला केन से ज़रूर लेगा। उसके बाद शैल्टन बैंजामिन रिंग में आ कर रे मिस्टीरियो पर हमला करने वाले होते हैं कि तभी वहां केन आ जाते हैं। केन और शैल्टन के बीच झड़प होती है जिसके बाद शैल्टन रिंग से बाहर निकल जाते हैं। अब देखना होगा अगले हफ्ते शैल्टन इसका बदला किस प्रकार लेते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं