कोफ़ी किंग्सटन ने एक बार फिर से शानदार काम किया। कुछ दिनों पहले ही कोफ़ी ने स्मैकडाउन लाइव में 1 घंटे की शानदार परफॉरमेंस दी थी और अब एलिमिनेशन चैंबर में उन्होंने फिर से फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन उन्होंने ऐसा कैसे किया, ये कोई नहीं बता पाएगा। 11 सालों से वह WWE में हैं और अब उन्होंने ये साबित किया है कि वह एक शानदार WWE चैंपियन बन सकते हैं।
इस पीपीवी में डेनियल ब्रायन ने अपनी चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन, समोआ जो, कोफ़ी किंग्स्टन, जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आए। कोफ़ी और डेनियल आखिर तक मैच में बने रहे और एक समय पर ऐसा लगा कि कोफ़ी नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिर इतनी शानदार परफॉरमेंस देने के बावजूद कोफ़ी किंग्सटन को चैंपियन क्यों नहीं बनाया गया? आईये जानें ऐसा होने के 5 कारणों के बारे में।
#5 डेनियल ब्रायन को हीट दिलाने के लिए
डेनियल ब्रायन ने कई महीनों पहले अपना हील टर्न किया था। तबसे लेकर अबतक डेनियल ब्रायन ने शानदार काम ही किया है। पिछले हफ्ते जब कोफ़ी किंग्सटन ने शानदार परफॉरमेंस दी थी तो उन्हें काफी मोमेंटम मिल गया था।
कोफ़ी अचानक से फैंस के पसंदीदा रैसलर बन गए थे और ब्रायन के खिलाफ उनकी हार होने से फैंस काफी गुस्सा हुए हैं। ब्रायन एक हील रैसलर हैं और इस कारण ये उनके लिए काफी अच्छी बात है। WWE को पता था कि कोफ़ी किंग्सटन को फैंस काफी सपोर्ट करेंगे और यही वो सही मौका है जिससे ब्रायन को बड़ा हील दिखाया जा सकता है।
अब इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ब्रायन को फैंस की तरफ से बेकार रिएक्शन मिलेगा और यह उनके लिए काफी अच्छी बात है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 उन्हें रैसलमेनिया में एक टाइटल मैच मिलेगा
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद लगभग हर फैन यही चाह रहा है कि कोफ़ी किंग्सटन रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए करे। ब्रायन फास्टलेन में भी अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं लेकिन अगर WWE कोफ़ी को एक बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहती है तो ये मैच रैसलमेनिया में ही होना चाहिए।
पिछले साल रैसलमेनिया को लेकर हर तरह के मैच की अफ़वाह सुनने को मिली। फैंस जानते थे कि रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए क्या प्लान्स हैं। उन्हें ये भी पता था कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप का मैच किसके बीच होगा लेकिन WWE चैंपियनशिप को लेकर ऐसी कोई अफ़वाह अबतक नहीं आई है।
एलिमिनेशन चैंबर में किंग्सटन को फैंस ने काफी सपोर्ट किया था और इस कारण हमें उनका मैच रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन के खिलाफ दिख सकता है।
#3 उनकी जगह मुस्तफा अली लड़ने वाले थे
मुस्तफा अली को पिछले कुछ समय में काफी पुश दिया गया है। एलिमिनेशन चैंबर में कोफ़ी की जगह मुस्तफा अली लड़ने वाले थे लेकिन कुछ हफ्तों पहले स्मैकडाउन में उन्हें चोट लग गई और इस कारण वह इस मैच में नहीं लड़ पाए।
अगर अली चोटिल नहीं हुए होते तो कोफ़ी की जगह ये शानदार परफॉरमेंस वो देते। इसका मतलब ये भी है कि अली इस मैच में आखिर तक टिकते लेकिन इसे जीतते नहीं। हालाँकि अली और किंग्सटन की कहानी थोड़ी अलग है।
कोफ़ी काफी समय से WWE के लिए काम कर रहे हैं और इस कारण फैंस उन्हें चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहते हैं जबकि अली का करियर नया है। उनके पास अभी भी चैंपियनशिप जीतने के लिए काफी समय है। प्लान्स में काफी जल्दी बदलाव हुए थे और शायद इस वजह से ही WWE ने किंग्सटन को चैंपियन नहीं बनाया।
#2 WWE घबरा रही है
ऐसा काफी बार हुआ है जब फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार को WWE ने पुश नहीं किया था। एक समय पर डीन एम्ब्रोज़ WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए थे। फैंस उन्हें रैसलमेनिया को हैडलाइन करते हुए देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंपनी ने रोमन रेंस को पुश दिया।
साल 2018 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ। फैंस उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनता हुआ देखना चाहते हैं लेकिन WWE ऐसा नहीं कर रही है। शायद कोफ़ी को भी इस वजह से चैंपियन नहीं बनाया गया है।
WWE चाहती है कि डेनियल ब्रायन रैसलमेनिया तक चैंपियन रहे और वो नहीं जानते कि कोफ़ी किस तरह इस टाइटल के साथ काम करेंगे।
#1 WWE कोफ़ी किंग्सटन का टेस्ट ले रही थी
स्मैकडाउन में शानदार परफॉरमेंस देने के बाद कोफ़ी को काफी मोमेंटम मिल चुका था लेकिन सिर्फ इस कारण से किसी रैसलर को चैंपियन नहीं बनाया जा सकता है। शायद WWE एक और बार कोफ़ी किंग्सटन को टेस्ट करना चाह रही थी।
एलिमिनेशन चैंबर ने हर फैन कोफ़ी को चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहता था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में कोफ़ी को रिएक्शन भी काफी अच्छा मिला था और शायद आने वाले समय में कोफ़ी चैंपियन बन सकते हैं।
WWE को अब ये तो पता लग चुका है कि कोफ़ी को फैंस चैंपियन के तौर पर काफी पसंद करेंगे। जेवियर वुड्स और बिग ई ने भी हमेशा से यह कहा है कि वो कोफ़ी को WWE चैंपियन बनाना चाहते हैं लेकिन किसी रैसलर को चैंपियन बनाने के लिए काफी कुछ सोचना पड़ता है।