रॉयल रंबल से शुरू हुई इस कहानी में एक अहम मोड़ तब आया जब इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने बेथ फीनिक्स पर आरकेओ हिट कर दिया। इस सैगमेंट में कोई ख़ास एक्शन नहीं था बल्कि सिर्फ दो रेसलर्स के बीच भावनाओं और विचारों का आदान प्रदान था। सैगमेंट के खत्म होते होते रैंडी ऑर्टन ने बेथ से अपशब्द कहे और उसके जवाब में बेथ ने रैंडी पर अटैक किया जिसके जवाब में ऑर्टन ने उन्हें एक आरकेओ हिट कर दिया।
इसमें दोराय नहीं कि ये कहानी काफी अच्छी तरह से दिखाई जा रही है और इसमें हर किरदार अहम है। वो चाहे रॉयल रंबल में ऐज का आना हो, या फिर रैंडी का अटैक, मैट हार्डी के सवाल या इस हफ्ते रैंडी के द्वारा दी गई सफाई। हर एक पहलू ने कहानी को फायदा ही पहुंचाया है, और अब ये देखना होगा कि ये कहानी आनेवाले हफ्तों में किस तरह से आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 2 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें
इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन कारणों पर जिनके कारण रैंडी ने बेथ पर आरकेओ हिट किया:
#5 बेथ फीनिक्स एक आरकेओ को एक प्रोफेशनल की तरह दिखा सकती हैं
रिंग से दूर होने के बाद भी बेथ फिटनेस में अच्छे अच्छे रेसलर्स को मात दे दे। वो NXT में कमेंट्री भी करती हैं और इसकी वजह से उन्हें रिंग के बारे में पता है। पिछले साल रेसलमेनिया में उन्होंने नटालिया के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम किया था लेकिन वो विमेंस टैग टीम टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुई थी। ऐसी खबरें हैं वो ऐसा ही इस साल भी कर सकती हैं लेकिन उससे पहले एक अच्छी कहानी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वो खुद के किरदार और तैयारी को बेहतर कर रही हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं