5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है 

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

#2 समरस्लैम तक स्टोरीलाइन चलाने के लिए

मैकइंटायर
मैकइंटायर

पिछले कुछ समय से यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि इस समय पूरी दुनिया में फैली कोरोना वायरस की महामारी इस साल अगस्त महीने तक खत्म हो जाएगी। इस महामारी के खत्म होने के बाद सभी लाइव शो में ऑडियंस की वापसी देखने को मिलेगी और ऐसा समरस्लैम से पहले होता है तो इस इवेंट को देखने के लिए बहुत फैंस आएंगे।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया

इसलिए कंपनी ने मैकइंटायर को द आर्किटेक्ट के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया है ताकि समरस्लैम पीपीवी तक फैंस को अच्छी स्टोरीलाइन और अच्छे मैच देखने को मिले। इसके बाद समरस्लैम पीपीवी में अगर ब्रॉक लैसनर वापसी करते हैं तो फैंस को एक बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।

#1 रॉ ब्रांड का फेस बनाने के लिए

सैथ रॉलिंस के 2012 में मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर साल 2016 में चोट लगने से पहले तक वह टीवी पर हर एपिसोड में दिखाई देते थे। जब कंपनी रोमन रेंस को रॉ ब्रांड का फेस बनाने में कामयाब नहीं हुई तब कंपनी ने रॉलिंस को रॉ ब्रांड का फेस बनाने का फैसला किया और वह इसमें कामयाब रही।

यही भी पढ़ें:WWE रेसलमेनिया 36: 7 चीजें जो पूरी तरह से सही है

बहुत से फैंस रॉलिंस को हील होते हुए भी रॉ ब्रांड का फेस मानते हैं और इस वजह से कंपनी ने उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया है ताकि मैकइंटायर इस पूर्व चैंपियन को हराकर रॉ ब्रांड के फेस बन पाएं।

Quick Links