रॉ के दौरान कई सैगमेंट हुए लेकिन फायरफ्लाई फन हाउस ने सबका ध्यान खींचा। इसमें ब्रे वायट ने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच के विजेता को हैल इन ए सेल में चैलेंज कर दिया है। इसके लिए उन्होंने जिस तरीके का इस्तेमाल किया वो काफी अच्छा था। विंस मैकमैहन को नकली पैसा देकर ब्रे ने इस टाइटल मैच के लिए उन्हें राज़ी कर लिया।
इस सैगमेंट के बाद फैंस के बीच ये सुगबुगाहट तेज हो गई है कि क्या ब्रे ही अगले यूनिवर्सल चैंपियन होंगे और अगर ऐसा है तो क्या ये सही होगा। इस कहानी के आधार पर हम ये सोचने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार इस घोषणा की क्या जरूरत रही होगी।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं
आइए नज़र डालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर ऐसी घोषणा की गई होगी।
#5 पॉल हेमन हमें कुछ अच्छा सैगमेंट देने वाले हैं
इस हफ्ते रॉ में बेली का हील बनना शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन ये हेमन के दिमाग का कमाल ही है कि ऐसा हो सका। इसकी वजह से ना सिर्फ फैंस को कुछ अच्छा देखने को मिला, बल्कि अब वो स्मैकडाउन और अगले हफ्ते रॉ को भी देखेंगे।
अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए तो हम सब जानते हैं कि पॉल धमाल कर सकते हैं। उनकी वापसी से रॉ को फायदा हुआ है और शायद इसी वजह से वो कुछ बड़ा और बेहतर करने की सोच रहे हैं। अब वो क्या, कब और कैसे होगा, ये देखना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं