विंस मैकमैहन ने WWE को प्रो रेसलिंग बिजनेस की सबसे टॉप रेसलिंग कंपनी बनाने के लिए बहुत मेहनत की और यही वजह है कि यह कंपनी इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है। विंस मैकमैहन ने इस कंपनी को अपने पिता से कई दशकों पहले खरीदा था। विंस ने 2001 तक अपनी प्रतिद्वंद्वी रेसलिंग कंपनी WCW एवं ECW को हरा दिया था और बाद इन कंपनी को भी उन्होंने खरीद लिया।
इस समय इस कंपनी के पास रॉ, स्मैकडाउन और NXT नाम के तीन बड़े ब्रांड है। पिछले कुछ साल से कंपनी इन तीनों ब्रांड में से NXT ब्रांड पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है। इस नए ब्रांड के अंदर फैंस को बेहतरीन स्टोरीलाइन के साथ अच्छे मैच भी देखने को मिल रहे हैं और कुछ महीनों पहले ही इस ब्रांड के टीवी शो को लाइव प्रसारित किया जाने लगा है ताकि पिछले साल शुरू हुई AEW रेसलिंग कंपनी को कड़ी टक्कर दी जा सके।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है
इस आर्टिकल में हम विंस मैकमैहन से जुड़े उन 5 बड़े बलिदानों के बारे में बात करेंगे जो उन्होंने WWE को इतना बड़ा बनाने के लिए किए है।
# 5 विंस ने हमेशा निजी दुश्मनी से ज्यादा WWE को प्राथमिकता दी है
प्रो रेसलिंग बिजनेस में टॉप पर रहने के लिए कंपनी के मालिक को कुछ इस प्रकार के फैसले लेने पड़ते हैं जो फैंस को पसंद नहीं आते हैं। विंस मैकमैहन ने हमेशा अपने रेसलिंग बिजनेस को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी है और यही वजह है कि वह इस बिजनेस के लिए अपनी निजी दुश्मनी तक को भुला देते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE रॉ: 8 चीजें जो कंपनी ने हमें इशारों इशारों में बताई हैं
जब विंस मैकमैहन को लगता है कि कोई सुपरस्टार उनके रेसलिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने मदद कर सकता है तो वह उन रेसलर्स के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जब ब्रेट हार्ट और अल्टीमेट वॉरियर जैसे बड़े रेसलर्स ने WWE को छोड़ा था, तब सभी फैंस को लग रहा था कि अब यह रेसलर्स कभी भी WWE में दिखाई नहीं देंगे लेकिन यह दोनों रेसलर्स बाद में टीवी पर दिखाई दिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं