WWE द्वारा आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिला। यह मैच US चैंपियन एंड्राडे और वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की और उसके बाद इस नए चैंपियन पर सैथ रॉलिंस ने पीछे से आकर अटैक कर दिया।
रॉ के एपिसोड में मनी इन द बैंक पीपीवी में होने विमेंस लैडर मैच के लिए 3 क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले। इन क्वालिफाइंग मैच को असुका,शायना बैजलर और नाया जैक्स जीत लिया। अब यह तीनों विमेंस रेसलर्स अगले महीने होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा है। पिछले सप्ताह हुए रॉ का एपिसोड फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया था लेकिन इस सप्ताह कंपनी ने अच्छे मैच बुक किए और इस वजह से फैंस को आज का एपिसोड बहुत पसंद आया।
यही भी पढ़ें:WWE रेसलमेनिया 36: 7 चीजें जो पूरी तरह से सही है
इस आर्टिकल में हम 8 चीजों के बारे में बात करेंगे जो कंपनी ने हमें इशारों-इशारों में बताई।
#8 ड्रू मैकइंटायर ने अपने पुराने दुश्मन पर जीत हासिल की
रॉ ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने अपने प्रोमो से की और अपने प्रोमो में उन्होंने कहा कि किस प्रकार उन्होंने ब्रॉक लैसनर और बिग शो को हराया। मैकइंटायर जब प्रोमो कट कर रहे थे तब US चैंपियन एंड्राडे ने उन्हें इंटरफेयर किया और उसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला।
इस मैच में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की और इन रेसलर्स के बीच पहले भी NXT ब्रांड के पीपीवी में मैच हो चुका है। दो साल पहले NXT टेकओवर वॉरगेम्स में इन रेसलर्स के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच एंड्राडे ने वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हरा दिया था। रॉ के एपिसोड में मैकइंटायर ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
#7 रॉ के अगले एपिसोड में MITB क्वालिफाइंग मैच कौन जीतेगा?
रॉ के अगले एपिसोड में मनी इन द बैंक पीपीवी में होने वाला लैडर मैच के लिए 3 क्वालिफाइंग मैच देखने को मिलेंगे। पहला मैच रे मिस्टेरियो बनाम बडी मर्फी के बीच देखने को मिलेगा। दूसरा मैच एलिस्टर ब्लैक बनाम ऑस्टिन थ्योरी के बीच देखने को मिलेगा और तीसरा मैच अपोलो क्रूज बनाम WWE दिग्गज एमवीपी के बीच देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार अगले सप्ताह होने वाले रॉ के एपिसोड में इन मैच के अंदर रे मिस्टेरियो और एलिस्टर ब्लैक जीत हासिल करेंगे क्योंकि कंपनी इन दोनों रेसलर्स को बड़ा पुश देना चाहती है। अपोलो क्रूज इस समय कंपनी के बेहतरीन रेसलर्स में से एक है और शायद कंपनी उन्हें अगले सप्ताह होने वाले मैच में जीता दे ताकि फैंस नाराज ना हो।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं