रोमन रेंस पर अटैक होने के लंबे समय बाद अब पता चल चुका है कि एरिक रोवन ही द बिग डॉग के हमलावर है। पहले उन्होंने बडी मर्फ़ी की जबरदस्त धुनाई की और पिछले हफ्ते रोमन रेंस पर अटैक किया। इसके अलावा रोवन ने अपने साथी डेनियल ब्रायन पर भी हमला किया।
पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस से माफी की मांग की थी लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने साफ मना कर दिया था। रोवन ने ही स्मैकडाउन के एक एपिसोड में उनपर हमला किया था। डेब्यू के बाद से ही हमने एरिक रोवन को कभी भी इतने भयानक रूप में नहीं देखा है।
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने 'क्लैश ऑफ चैंपियंस' पीपीवी के लिए रोमन रेंस और एरिक रोवन के बीच एक सिंगल्स मैच बुक कर दिया है। इस मुकाबले से फैंस को उम्मीद है कि कंपनी इसमें कुछ खास जरूर दिखाने वाली है।
ये भी पढ़ें:- 7 सुपरस्टार्स जिन्होंने एक समय पर 3 या उससे ज्यादा चैंपियनशिप अपने पास रखी
इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो हमें रोमन-रोवन के मैच में देखने को मिल सकती हैं।
#5 रोवन को बड़ी जीत मिले
मैच की घोषणा के बाद से ही सारे फैंस को पता है कि द बिग डॉग मैच को आसानी से जीत जाएंगे। एरिक और रोमन की तुलना नहीं की जा सकती है, द बिग डॉग काफी ज्यादा बड़े सुपरस्टार है और उनका मैच हारना लगभग नामुमकिन है।
अगर कंपनी स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाना चाहती है तो हमें पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन की जीत देखने को मिल सकती है। यह निर्णय फैंस को हैरान जरूर देगा लेकिन इससे फ़्यूड का मजा बढ़ जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं