सुपर शोडाउन मैच कार्ड में अच्छे मैच तो जोड़े गए परन्तु ये अच्छे मैच उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, इस बात की गारंटी किसी के पास नहीं थी। अधिकतर मैच ऐसे रहे जिनका कोई बिल्ड-अप ही नहीं था।
सच कहे तो जब आपके पास मैच कार्ड में रैंडी ऑर्टन बनाम ट्रिपल एच और अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग जैसे मुक़ाबले शामिल हो, तो शायद किसी बिल्ड-अप की जरूरत ही नहीं है। कुछ ऐसी भी स्टोरीलाइंस रही हैं जिन्हें काफी पुश दिया गया जैसे रोमन रेंस और शेन मैकमैहन, साथ ही डॉल्फ जिगलर ने कोफ़ी किंग्सटन की लिमिट्स को पुश किया है।
खैर, इस सबसे अलग WWE आमतौर पर किसी बड़ी इवेंट के दौरान हैरान कर देने वाले फैसले लेती आई है और सुपर शोडाउन में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
# द बेस्ट इन द वर्ल्ड शेन मैकमैहन
एक बार महान रैसलर रिक फ्लेयर ने कहा था कि,'महान बनने के लिए आपको महान पर जीत हासिल करनी होती है।' तो अब रोमन रेंस पर मिली जीत के बाद क्या शेन मैकमैहन वाकई में 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहलाने के हकदार हैं।
हालांकि रोमन और शेन की इन रिंग परफॉरमेंस के बीच तुलना करना अच्छी बात नहीं है, क्योकि शेन एक पार्ट-टाइम रैसलर ही तो है। दूसरी ओर द बिग डॉग फिलहाल प्रो रैसलिंग वर्ल्ड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं मगर एक पार्ट-टाइम रैसलर होते हुए भी रोमन पर जीत कई मायनों में खास कही जा सकती है।
पूर्व यूनिवर्सल और वर्ल्ड चैंपियन को बीच रिंग में पिन करना किसी भी सुपरस्टार के लिए सुखद एहसास है और शेन मैकमैहन ने भी वही किया है। फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE इस फ्यूड को कुछ समय के लिए और जारी रखना चाहती है, जो कि एक ख़राब फैसले से अधिक कुछ नहीं है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ऐसा कैश इन जो कभी हुआ ही नहीं
WWE फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि ब्रॉक लैसनर द्वारा जरूर कैश इन होने वाला है, फिर चाहे वो कोफ़ी किंग्सटन हो या सैथ रॉलिंस पर मगर ऐसा तो कुछ पूरे शो में हुआ ही नहीं।
द बीस्ट काफी समय से अपने कैश इन को टीज़ कर रहे हैं, इसलिए ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा था कि सुपर शोडाउन का हाल भी वहीं होने वाला है जो पिछले सप्ताह रॉ का हुआ था। फैंस को भी लैसनर द्वारा ये बार बार कैश इन की एनाउंसमेंट पसंद नहीं आ रही है। इसी कारण अब तक जो कैश इन को लेकर प्लान्स तैयार किए गए हैं, वो सभी विफल होते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुपर शोडाउन की सबसे अच्छी और बुरी बातें
# घरेलू फैंस के सामने हीरो बने मंसूर
सुपर शोडाउन मैच कार्ड में 50 मैन बैटल रॉयल एक ऐसा मैच रहा जिसे बिल्ड-अप के दौरान अधिक तवज्जो नहीं दी गई थी। 50 सुपरस्टार्स रिंग में उतरे और मैच की शुरुआत से ऐसा लगने लगा था कि इस मुक़ाबले का भी वहीं हाल होने वाला है जो पिछले साल ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल का हुआ था।
जब मैच ने आख़िरी दौर में प्रवेश किया तो इसकी दिलचस्पी बढ़नी शुरू हुई। आख़िर में होम टाउन हीरो मंसूर और इलायस रिंग में बचे हुए थे, तभी मंसूर ने इलायस को भी एलिमिनेट कर सऊदी अरब फैंस को खुश होने की वजह प्रदान की।
# लार्स सुलिवन का पहला मेन रोस्टर मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में ख़त्म हुआ
काफी लोगों का मानना था कि इस मैच में लार्स सुलिवन, द लूचा हाउस पार्टी को मैच में एक मिनट भी नहीं टिकने देंगे। सुलिवन के जीतने की उम्मीद तो सभी को थी परन्तु डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिये मिलेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।
सुलिवन ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर डेब्यू किया है और उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है। बेहतर होगा कि WWE अब इस फ्यूड का अंत करे जिससे यह हैवीवेट सुपरस्टार दूसरे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ सके।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की धोखे से हुई करारी हार
# ड्रीम मैच उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया
अंडरटेकर और गोल्डबर्ग पहली बार एक दूसरे का सामना कर रहे हो, तो फैंस भी इस ड्रीम मैच के अच्छे होने की उम्मीद कर रहे थे। मगर किसी मैच में ड्रामा ना हो तो उसे देखने का मजा किरकिरा हो जाता है और सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
ड्रामा हुआ तो सही जब दोनों सुपरस्टार्स द्वारा मूव्स के प्रयोग में गलतियाँ देखी गई। पहले ही क्रिएटिव टीम ने इस मैच के बिल्ड-अप पर अधिक ज़ोर नहीं दिया था और मूव्स के प्रयोग में इतनी सारी गलतियों ने इस ड्रीम मैच के मजे को पूरी तरह किरकिरा कर दिया।