WWE को एक बड़े बदलाव की जरूरत है
पिछले कुछ महीनों में WWE को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और फैंस को दोबारा शोज के प्रति आकर्षित करने के लिए बड़े बदलाव जरूरी हैं। इन्हीं में से एक बदलाव ये भी हो सकता है कि समरस्लैम में स्ट्रोमैन को हराकर द फीन्ड को चैंपियन बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के WWE में 3 बड़े दुश्मन
इससे ना केवल द फीन्ड की पिछली हार से निराश हुए फैंस खुश होंगे बल्कि WWE उन्हें एक बार फिर कंपनी का टॉप सुपरस्टार बना सकने में सक्षम हो जाएगी। व्यूअरशिप लगातार गिर रही है, इसलिए फीन्ड को चैंपियन बनाने का फैसला सही साबित हो या गलत, WWE को खतरा मोल लेना ही होगा।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो समरस्लैम 2020 में नजर आ सकते हैं
नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत के लिए समरस्लैम में टाइटल चेंज होना जरूरी हो गया है। ये बड़े दुर्भाग्य की बात होगी कि इस हार के बाद द मॉन्स्टर अमंग मेन के मिड-कार्ड डिविजन में वापस जाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।