ब्रे वायट का द फीन्ड कैरेक्टर मौजूदा समय में WWE के सबसे दिलचस्प कैरेक्टर्स में से एक बना हुआ है। WWE समरस्लैम 2020 में वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं, जिसमें पिछले कुछ हफ्तों से एलेक्सा ब्लिस सिस्टर एबीगेल के रूप में दिख रही हैं।WWE ने इस बात के कई बार संकेत दिए हैं कि सिस्टर एबीगेल मर चुकी है और वो अब वायट के वश में हैं। मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सिस्टर एबीगेल किसी ना किसी तरह समरस्लैम के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में नजर आने वाली हैं।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम में द फीन्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच के 5 संभावित अंत WWE फैंस को सिस्टर एबीगेल का कैरेक्टर काफी पसंद आयाIs ... is that you, @AlexaBliss_WWE?#ExtremeRules #SwampFight pic.twitter.com/xYK32RsXn6— WWE Universe (@WWEUniverse) July 20, 2020WWE एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट की वायट स्वाम्प फाइट फैंस को चाहे पसंद आई हो या ना आई हो लेकिन इस मैच में एलेक्सा ब्लिस का सिस्टर एबीगेल के रूप में नजर आना लोगों को बहुत पसंद आया था।एलेक्सा ब्लिस ही उस मैच में स्ट्रोमैन की हार का कररण बनी थीं। लोग बड़ी बेसब्री से इस सवाल का जवाब पाना चाहते थे कि क्या वाकई में एलेक्सा, सिस्टर एबीगेल बन गईं हैं। इस स्टोरीलाइन के प्रति फैंस की दिलचस्पी को बरकरार रखने के लिए WWE एक बार फिर सिस्टर एबीगेल को समरस्लैम के मैच में शामिल कर सकती है।एलेक्सा ब्लिस लगातार इस स्टोरीलाइन के सैगमेंट्स में नजर आ रही हैंHe's here...#SmackDown #TheFiend @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/vEcusDbBZ6— WWE (@WWE) August 1, 2020इस फ्यूड की सबसे दिलचस्प बात ये है कि WWE ने अभी तक एलेक्सा ब्लिस के सिस्टर एबीगेल होने की पुष्टि नहीं की है। एक तरफ स्मैकडाउन एपिसोड में फीन्ड ने एलेक्सा पर अटैक किया तो वहीं स्ट्रोमैन का कहना था कि उन्हें एलेक्सा से कोई मतलब नहीं है।एलेक्सा ब्लिस का लगातार इस स्टोरीलाइन से जुड़े रहना दर्शाता है कि समरस्लैम के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में वो किसी बड़ी भूमिका में नजर आ सकती हैं। ऐसा भी संभव है कि वो फीन्ड को जीतने में मदद कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो समरस्लैम 2020 में हील टर्न ले सकते हैं