WWE विमेंस डिविजन के सभी बड़े टाइटल्स फिलहाल बेली और साशा बैंक्स के पास हैं। उनकी टीम WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन है, साशा रॉ विमेंस तो बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं। खास बात ये है कि समरस्लैम पीपीवी 2020 में दोनों को अपने-अपने सिंगल्स टाइटल असुका के खिलाफ मैच में डिफेंड करने हैं।
दोनों हील किरदार में काफी अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन विमेंस डिविजन में क्या इनके अलावा कोई टॉप सुपरस्टार नहीं बची है। इस आर्टिकल में हम ऐसी कुछ वजह आपके सामने रख रहे हैं जो बताती हैं कि बेली और साशा को समरस्लैम में अपने-अपने टाइटल गंवा देने चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे समरस्लैम 2020 यादगार बन सकता है
जीतने के तुरंत बाद असुका की WWE में नई फ्यूड शुरू हो जाएगी
साल 2020 की शुरुआत में WWE मेन रोस्टर में आने के बाद से शायना बैज़लर ने 2 ही सुपरस्टार्स को मुख्य रूप से अपना निशाना बनाया है। पहली बैकी लिंच और दूसरा नाम असुका का है।
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी और मनी इन द बैंक मैच में भी ये दोनों आमने-सामने आईं थीं। इसके अलावा हाल ही में हुए ट्रिपल ब्रांड बैटल रॉयल में शायना और असुका रिंग में बची आखिरी 2 रेसलर्स थीं। इसलिए असुका चैंपियन बनती हैं तो उनकी बैज़लर के साथ एक धमाकेदार चैंपियनशिप फ्यूड शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 4 कारणों से रे मिस्टीरियो समरस्लैम में वापस आ सकते हैं
उन्हें WWE टैग टीम टाइटल्स पर ध्यान देना चाहिए
अगर WWE समरस्लैम में साशा और बेली को अपने-अपने सिंगल्स टाइटल्स गंवाने भी पड़े तो भी WWE विमेंस टैग टीम टाइटल उन्हीं के पास रहेगा। उन्हें समरस्लैम के एक हफ्ते बाद पेबैक पीपीवी में टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना है।
इन दिनों मेन रोस्टर में रायट स्क्वाड और द आइकॉनिक्स और NXT में रॉबर्ट स्टोन ब्रांड को पुश मिलने की संभावनाएं बढ़ रही हैं लेकिन वो अभी भी उस स्थिति में नहीं हैं कि उन्हें चैंपियन बनाया जा सके। इसलिए बेली और साशा अगर टैग टीम चैंपियन बनी रहेंगी तो इससे विमेंस टैग डिविजन को काफी फायदा पहुँच सकता है।
ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस vs डोमिनिक मैच के 3 संभावित अंत