5 कारण जिनसे साबित होता है कि ब्रॉक लैसनर को विंस मैकमैहन Royal Rumble मैच नहीं जीतने देंगे

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर साल 2017 के बाद पहली बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं और वह अपने करियर में मात्र चौथा रॉयल रंबल मैच लड़ने जा रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से, वह इस पीपीवी में अपनी डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करने वाले हैं जो कि एक काफी चौंकाने वाला फैसला है।

ऐसा लग रहा है कि WWE इस बार कुछ अलग करने जा रहा है और अब देखना यह है कि उनका यह फैसला फैंस को पसंद आता है या नहीं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस बार होने वाले रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर पहले नंबर पर एंट्री करने वाले हैं, यह देखना रोचक होगा कि बीस्ट इस मैच में कितनी देर टिक पाते हैं।

यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों बिग शो ने दो साल बाद WWE रिंग में वापसी की

30 साल में पहली बार WWE चैंपियनशिप रॉयल रंबल पीपीवी में डिफेंड नहीं होने जा रही है और उम्मीद है कि इस कारण यह पीपीवी दर्शकों को निराश नहीं करेगी।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 संकेतों के बारे में बात करने वाले हैं जो साबित करते हैं कि लैसनर रॉयल रंबल नहीं जीत पाएंगे।

#5 इस बात का कोई मतलब नहीं होगा

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर का रॉयल रंबल मैच जीतने का स्टोरीलाइन के हिसाब से कोई मतलब नहीं बनता है। अब जबकि, इस बार WWE कुछ अलग करने जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह यह रॉयल रंबल मैच जीत जाएंगे।

बीस्ट इंकार्नेट को रॉयल रंबल जिताना एक ख़राब फैसला होगा क्योंकि यह मैच जीतकर रेसलमेनिया में खुद को चैलेंज नहीं कर सकते। साथ ही रेसलमेनिया में द फीन्ड के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच होने की संभावना भी काफी कम है क्योंकि WWE रेसलमेनिया में चैंपियन vs चैंपियन मैच शायद ही कराता है।

#4 नंबर 1 पर एंट्री कर काफी कम सुपरस्टार जीत पाए हैं

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

WWE इतिहास में केवल शॉन माइकल्स और क्रिस बेनोइट ही दो ऐसे सुपरस्टार हुए हैं जो नंबर 1 पर एंट्री कर रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं। एकमात्र सुपरस्टार जो शॉन और क्रिस के रिकॉर्ड के करीब है वह रे मिस्टीरियो हैं। आपको बता दें रे मिस्टीरियो ने साल 2006 में हुए रॉयल रंबल मैच में 2 नंबर पर एंट्री करते हुए वह मैच जीता था।

इन सुपरस्टार्स के विपरीत लैसनर के यह मैच जीतने की संभावना न के बराबर है।

#3 एलिमिनेट होने से लैसनर को कोई नुकसान नहीं होगा

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

लैसनर अपने पिछले दो रॉयल रंबल मैच में काफी रोचक तरीके से एलिमिनेट हुए थे। साल 2016 में हुए रॉयल रंबल मैच में जहां वायट फैमिली ने मिलकर लैसनर को एलिमिनेट किया था, वहीं 2017 में गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल मैच में एंट्री लेने के मात्र कुछ सेकेंड के अंदर ही लैसनर को एलिमिनेट कर दिया था।

लैसनर के बारे में अच्छी बात यह है कि अगर वह एलिमिनेट भी हो जाते हैं तो इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।

#2 एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार के साथ फ्यूड करेंगे लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

यह सबसे मुख्य कारण है कि क्यों बीस्ट रॉयल रंबल मैच में उतरने वाले हैं। अफवाह है कि स्मैकडाउन सुपरस्टार रोमन रेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया में द फीन्ड को चैलेंज कर सकते हैं। यानि, लैसनर को किसी और प्रतिद्वंदी की जरुरत पड़ेगी और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान जो भी सुपरस्टार उन्हें एलिमिनेट करेगा, उस सुपरस्टार के साथ वह रेसलमेनिया 36 में मैच लड़ सकते हैं।

#1 रॉयल रंबल मैच के लिए कई और बेहतर दावेदार मौजूद हैं

रॉयल रंबल
रॉयल रंबल

यह कहना सही होगा कि इस साल होने वाला रॉयल रंबल पिछले कुछ सालों का सबसे बेहतरीन रॉयल रंबल मैच होने वाला है। 2020 रॉयल रंबल मैच के लिए अब तक रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा हो चुकी है।

हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन ऐसा लग रहा है कि तीनों ब्रांड्स के 10-10 सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि लैसनर के लिए यह मैच जीतना काफी कठिन होगा और रॉयल रंबल जीतने के उनसे बेहतर कई दावेदार मौजूद हैं।