पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी ने बीच अनबन देखने को मिली थी और वहां से उन दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक हुआ था। SmackDown की शुरुआत में भी मुकाबले को हाइप किया गया था। रेट्रीब्यूशन के हमले के दौरान स्टाइल्स ने पीछे से जैफ हार्डी पर हमला कर दिया था।
इसके बाद से हार्डी के मैच में उतरने पर बड़ा सवाल था। खैर, वो मैच में उतरे और शुरुआत में स्टाइल्स काफी ज्यादा हावी पड़े। मैच के अंत में चीज़े बदल गयी और स्टाइल्स का पलड़ा एकदम से कमजोर हो गया। इसके बाद हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ़ फेट और स्वांटन बॉम्ब की मदद से मैच में जीत दर्ज की और नए IC चैंपियन बन गए।
ये भी पढ़ें:- SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का दिखा खतरनाक रूप, ब्रे वायट पर किया जानलेवा हमला
इस दौरान पता चला कि जैफ हार्डी ने पैरों में नी ब्रेसेस लगाकर रखे थे। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों, अचानक से जैफ हार्डी को WWE ने नया चैंपियन बनाने का निर्णय लिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से एजे स्टाइल्स को हराकर जैफ हार्डी SmackDown में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।
5- SmackDown के बाद सीधा समरस्लैम में रीमैच बुक करने के लिए
हर एक फैन एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में मैच लड़ते हुए देखना चाहता था। WWE ने इसे SmackDown में बुक किया और इसके बाद एक टाइटल चेंज भी देखने को मिला। हार्डी ने मैच में नी ब्रेसेस का उपयोग किया था।
इस वजह से WWE जरूर एजे स्टाइल्स को टाइटल के लिए रीमैच देगा। ऐसे में समरस्लैम एक अच्छा विकल्प रह सकता है। समरस्लैम अब काफी करीब है और ऐसे में यहां रीमैच होने के काफी ज्यादा चांस है। समरस्लैम में उनका मैच शानदार साबित हो सकता है। साथ ही WWE यहां एक सही विजेता निकालने का प्रयास करेगा।
ये भी पढ़ें:- SummerSlam से पहले अचानक WWE को नया चैंपियन मिलने से ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई
4- जैफ हार्डी के लिए चीज़ों को बदलने के लिए
हर कोई मानता है कि WWE का जैफ हार्डी की स्टोरीलाइन में बार-बार शराब की लत वाली चीज़ का उपयोग करना गलत है। इस चीज़ से मैट हार्डी और सीएम पंक भी नाराज थे और मान रहे थे कि हार्डी के करियर का खराब तरीके से अंत हो सकता है।
WWE ने हार्डी की दो बड़ी जीत से इन सब चीज़ों को गलत साबित कर दिया है। उन्हें शेमस के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत मिली वहीं इस IC टाइटल जीत ने लोगों का उनके प्रति देखने का नजरिया बदल दिया है।
3- जैफ हार्डी लंबे समय से सिंगल्स चैंपियन नहीं बने थे
हार्डी के पास काफी लंबे समय के बाद कोई सिंगल्स चैंपियनशिप आयी है। उन्होंने अंतिम बार जिंदर महल को हराकर US चैंपियनशिप को जीता था।
इसके बाद नाकामुरा ने उन्हें बुरी तरह हरा दिया था। इस वजह से उनकी अंतिम टाइटल रैन का सही तरह से अंत नहीं हो पाया था। इसके बाद वो टैग टीम चैंपियन बने और चोट के कारण उन्हें लगभग एक साल तक एक्शन से दूर रहना पड़ा। इस कारण से उन्हें चैंपियन बनाया गया।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 21 अगस्त, 2020
2- जैफ हार्डी का भविष्य में हील टर्न
जैफ हार्डी ने SmackDown में चीटिंग से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पर कब्ज़ा किया था। उन्होंने घुटने पर नी ब्रेसेस लगाकर रखे थे। इस वजह से वो स्टाइल्स के हमले से बच रहे थे।
साथ ही ब्रेसेस की वजह से ही स्टाइल्स के चेहरे पर लगी और उनकी हार हुई। हार्डी से इस तरह की उम्मीद नहीं थी और लग रहा है कि धीरे-धीरे वो हील बनने की राह पर है।
1- जैफ हार्डी ने शायद एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है
पिछले कुछ महीनों से खबरें सामने आ रही थी कि जैफ हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और वो भी अपने भाई की तरह AEW में जा सकते हैं। इस वजह से WWE उन्हें छोटी स्टोरीलाइन में रख रहा था।
WWE कभी भी ऐसे स्टार को चैंपियन नहीं बनाता, जो WWE से कुछ बाद जाने वाला रहता है। हार्डी की जीत का कारण नया कॉन्ट्रैक्ट रह सकता है। शायद उन्होंने कंपनी के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हो।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown, 21 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें