पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी ने बीच अनबन देखने को मिली थी और वहां से उन दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक हुआ था। SmackDown की शुरुआत में भी मुकाबले को हाइप किया गया था। रेट्रीब्यूशन के हमले के दौरान स्टाइल्स ने पीछे से जैफ हार्डी पर हमला कर दिया था।इसके बाद से हार्डी के मैच में उतरने पर बड़ा सवाल था। खैर, वो मैच में उतरे और शुरुआत में स्टाइल्स काफी ज्यादा हावी पड़े। मैच के अंत में चीज़े बदल गयी और स्टाइल्स का पलड़ा एकदम से कमजोर हो गया। इसके बाद हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ़ फेट और स्वांटन बॉम्ब की मदद से मैच में जीत दर्ज की और नए IC चैंपियन बन गए।What happened to @JEFFHARDYBRAND?!?!#SmackDown #WWEThunderDome #ICTitle pic.twitter.com/v3wz9FUEJM— WWE (@WWE) August 22, 2020ये भी पढ़ें:- SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का दिखा खतरनाक रूप, ब्रे वायट पर किया जानलेवा हमलाइस दौरान पता चला कि जैफ हार्डी ने पैरों में नी ब्रेसेस लगाकर रखे थे। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों, अचानक से जैफ हार्डी को WWE ने नया चैंपियन बनाने का निर्णय लिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से एजे स्टाइल्स को हराकर जैफ हार्डी SmackDown में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।5- SmackDown के बाद सीधा समरस्लैम में रीमैच बुक करने के लिए.@JEFFHARDYBRAND is CLEARED FOR ACTION!#SmackDown #WWEThunderDome #ICTitle @AJStylesOrg pic.twitter.com/lexEY7tEyT— WWE (@WWE) August 22, 2020हर एक फैन एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में मैच लड़ते हुए देखना चाहता था। WWE ने इसे SmackDown में बुक किया और इसके बाद एक टाइटल चेंज भी देखने को मिला। हार्डी ने मैच में नी ब्रेसेस का उपयोग किया था।इस वजह से WWE जरूर एजे स्टाइल्स को टाइटल के लिए रीमैच देगा। ऐसे में समरस्लैम एक अच्छा विकल्प रह सकता है। समरस्लैम अब काफी करीब है और ऐसे में यहां रीमैच होने के काफी ज्यादा चांस है। समरस्लैम में उनका मैच शानदार साबित हो सकता है। साथ ही WWE यहां एक सही विजेता निकालने का प्रयास करेगा।ये भी पढ़ें:- SummerSlam से पहले अचानक WWE को नया चैंपियन मिलने से ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई