स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रह सकता है। 2021 में SmackDown के एपिसोड काफी बढ़िया रहे हैं। WWE को रेटिंग्स में जरूर नुकसान हो रहा है और ऐसे में वो SmackDown के इस एपिसोड को बेहतर बनाकर जरूर ही चर्चा का विषय बनना चाहेंगे। इसके चलते SmackDown से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।Roman Reigns...This 🔥 To this 🔥 pic.twitter.com/JPomYt2Ypk— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲❣️(𝐑𝐨𝐦𝐚𝐧 𝐑𝐞𝐢𝐠𝐧𝐬 𝐄𝐫𝐚) (@RomansLegacy_) February 10, 2021ये भी पढ़ें:- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की बहन का बड़ा बयान, 35 साल के इस सुपरस्टार को फिर ट्रेनिंग करनी चाहिएअगर WWE अपने अगले एपिसोड को बेहतर बनाना चाहता है तो उन्हें कुछ सरप्राइज प्लान करने होंगे। सरप्राइज और शॉक से जरूर ही एपिसोड काफी बेहतर बनाएगा और फैंस के बीच SmackDown का ये एपिसोड चर्चा का विषय बनेगा। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं।5- किंग कॉर्बिन SmackDown में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला करें लेकिन मर्फी आकर उन्हें बचाएंWith a little help from @reymysterio!#SmackDown @DomMysterio35 pic.twitter.com/c5TfBFfyeG— WWE (@WWE) February 6, 2021किंग कॉर्बिन लगातार हफ्ते डर हफ्ते रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक से दुश्मनी ले रहे हैं। कई हफ्ते से उनके बीच मैच देखने को मिल रहे हैं। कभी हील सुपरस्टार की जीत होती हैं तो कभी बेबीफेस सुपरस्टार मैच में जीत हासिल करते हैं। अब हर कोई दुश्मनी से बोर हो गया है। ऐसे में इसमें कुछ खास करने के लिए WWE मर्फी की वापसी करा सकता है।ये भी पढ़ें:- WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन द्वारा सबसे बड़े हाथों' वाले रेसलर को पसंद करने की असली वजह सामने आईअगर किंग कॉर्बिन SmackDown के एपिसोड में गुस्से में आकर रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला करते हैं। साथ ही इस दौरान मर्फी अपनी धमाकेदार वापसी करते हुए किंग कॉर्बिन की बुरी हालत कर देते हैं तो ये जरूर ही बड़ा सरप्राइज होगा। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की होगी। WWE जरूर ही मर्फी की वापसी से फैंस को शॉक दे सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।