5 WWE स्ट्रीक जो Elimination Chamber में टूट सकती हैं

Enter caption

#4 सिंगल्स मैचों में रोंडा राउजी की लगातार जीत

Ad
Can Ruby snap Rousey's streak?

रोंडा राउजी ने जबसे कंपनी के साथ साइन किया है, वो तबसे अपना मैच नहीं हारी हैं। एक टैग टीम मैच हारने की वजह से आप उसे एक हार कह सकते हैं, लेकिन उसमें भी पिन इन्होंने नहीं बल्कि इनकी दोस्त नटालिया ने पाई थी, जिसकी वजह से अबतक अपराजित ही हैं।

उस समय इनके विरुद्ध साशा बैंक्स और बेली थीं, और अब एलिमिनेशन चैंबर में उनका मुकाबला रूबी रायट से है, जिससे हारने की संभावना नहीं हैं। हालांकि अगर ऐसा होता है तो उसकी एक वजह होगी कंपनी के द्वारा दिया गया ट्विस्ट और टर्न, जिसकी वजह से कंपनी आने वाले समय में कहानियों को और बड़ी और बेहतर कर सकता है। इस समय मैकमैहन परिवार क्रिएटिव निर्णय ले रहा है इसलिए किसी भी संभावना को हटाया नहीं जा सकता है। वैसे क्या पता कि इस मैच में बैकी लिंच भी वापसी करें या किसी तरह से शार्लेट फ्लेयर की एंट्री पर द मैन उनसे अपना बदला लें। अगर आपने पढ़ा हो तो ये जानते होंगे कि हाल में स्मैकडाउन के एक लाइव इवेंट में शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच की चोटिल टांग पर काफी वार किया था

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications