5 WWE स्ट्रीक जो Elimination Chamber में टूट सकती हैं

Enter caption

#2 जैफ हार्डी का वर्ल्ड टाइटल मैच

Ad
Jeff Hardy became a WWE Champion in 2008

3463 दिनों में जैफ हार्डी ने एक वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ाई नहीं की है और इसके लिए उनकी आखिरी लड़ाई 25 अगस्त 2009 के स्मैकडाउन में सीएम पंक के खिलाफ थी, जिसे ये हार गए थे। इसके बाद जैफ ने कंपनी छोड़ थी और वो दूसरी रैसलिंग कंपनी के साथ काम कर रहे थे। इन्होंने रैसलमेनिया 33 में एक वापसी की और टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर अपने भाई मैट हार्डी के साथ काम किया। इनकी रैंडी ऑर्टन के साथ लड़ाई काफी ज़बरदस्त थी और अब वक़्त आ गया है कि वो WWE टाइटल के लिए मैच लड़ें।

इस टाइटल को 2009 के रॉयल रंबल में उन्होंने ऐज के हाथों हारा था, और अब वक़्त है कि वो अपना टाइटल वापस पाएं। आप सोचिए कि एक चैंपियन के तौर पर वो कितनी ज़बरदस्त हाई-फ़्लाइंग मूव्स करेंगे, जब वो अभी इतनी ज़बरदस्त मूव्स करते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications