WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने अपने अधिकतर रेसलिंग करियर में एक शानदार गिमिक निभाया और उनके गिमिक को सभी फैंस ने भी बहुत पसंद किया। कंपनी की क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई सभी स्टोरीलाइन में हील और बेबीफेस रेसलर्स होते हैं। इसके साथ ही सभी रेसलर्स टीवी पर उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए गिमिक के अनुसार काम करते हैं और कई बार कोई गिमिक फैंस को पसंद नहीं आता है तो कंपनी उस गिमिक को टीवी से हटा देती है।
कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर ने भी अपने रेसलिंग करियर में कई गिमिक निभाए और कई बार फैंस की वजह से दिग्गज रेसलर्स को अपने गिमिक में बदलाव करना पड़ता है ताकि वह फैंस के बीच लोकप्रिय बने रहे।
इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने अपने गिमिक को
5- डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली
वर्तमान समय में डीन एम्ब्रोज़ AEW का हिस्सा है और इस कंपनी में इनका नाम जॉन मोक्सली है। जॉन ने कंपनी के मेन रोस्टर में द शील्ड टैग टीम के सदस्य के रूप में डेब्यू किया था। WWE ने पहले इनके लिए अलग प्लान बनाया था और इस प्लान के अनुसार इन्हें एंटी हार्डकोर रेसलर का गिमिक निभाना था। इस गिमिक को लोकप्रिय बनाने के लिए जॉन मोक्सली की स्टोरीलाइन की मिक फोली के साथ जोड़ने की कोशिश भी की गई थी। मोक्सली ने मेन रोस्टर में डेब्यू से पहले एक होटल में मिक फोली को मैच के लिए चैलेंज भी किया था लेकिन बाद में इस प्लान और इस गिमिक को रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
4- WWE सुपरस्टार लाना
लाना ने मेन रोस्टर में डेब्यू कर अभी तक बहुत सी स्टोरीलाइन में काम किया है और साथ ही इन्होंने कई सुपरस्टार्स को मैनेज भी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE लाना के गिमिक में बड़ा बदलाव करना चाहती थी और इनका नया गिमिक एक डांसर का होने वाला था लेकिन बाद में इस प्लान को रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी विंस मैकमैहन ने मदद की