WWE द्वारा इस महीने आयोजित होने वाले बैकलैश (Backlash) पीपीवी 2020 में ''द ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर'' देखने को मिलेगा। यह सिंगल मैच कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार्स ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच होगा। इस मैच का सभी रेसलिंग फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस पीपीवी में अभी तक 7 मैच बुक किए गए है। इन दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया 36 में भी मैच देखने को मिला था और वह मैच बहुत अच्छा था।
रेसलमेनिया 36 में हुए मैच इन दोनों रेसलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यह मैच इस इवेंट का सबसे लंबा मैच था। बैकलैश पीपीवी 2020 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच को लेकर हाल ही में एक खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार रेसलमेनिया 36 में इन दोनों रेसलर्स के बीच हुए मैच की तरह बैकलैश पीपीवी 2020 में होने वाला मैच भी लंबा होगा ताकि फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिले।
5- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना वर्तमान समय में रेसलिंग से दूर है और इस समय यह WWE में पार्ट-टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। जॉन सीना को बैकलैश पीपीवी 2020 में अबतक तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। इन्हें बैकलैश पीपीवी में पहली बार हार 2003 में मिली थी और इस इवेंट में इनका मैच ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। जॉन सीना को बैकलैश पीपीवी में दूसरी बार हार 2008 में मिली थी।
ये भी पढ़ें:- 3 नए WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित किया
बैकलैश पीपीवी 2008 में WWE चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच देखने को मिला था। यह मैच जॉन सीना, ट्रिपल एच, जेबीएल और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ था। इस मैच में ट्रिपल एच ने जीत हासिल की थी और जॉन सीना को बैकलैश पीपीवी में तीसरी हार 2009 में मिली थी।
4- शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स को बैकलैश पीपीवी में अबतक 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। WWE द्वारा आयोजित बैकलैश 2003 में 6 मेंस टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर और क्रिस जैरिको ने केविन नैश, शॉन माइकल्स और बुकर टी को हराया था। शॉन माइकल्स की बैकलैश पीपीवी में यह पहली हार थी। बैकलैश पीपीवी 2004 में भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया
3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को अबतक बैकलैश पीपीवी में 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। कंपनी द्वारा 2018 में आयोजित बैकलैश पीपीवी में US चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी के बीच हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा था। बैकलैश पीपीवी 2017 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल मैच में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था।
2- WWE दिग्गज ऐज
ऐज बहुत ही काबिल सुपरस्टार है। इन्हें बैकलैश पीपीवी में अबतक 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐज 11 साल बाद बैकलैश पीपीवी में हिस्सा ले रहे हैं और इन्होंने इस इवेंट के अंदर आखिरी बार 2009 में हिस्सा लिया था। बैकलैश पीपीवी 2009 में इनका सामना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना के साथ था और इस मैच में इन्होंने जीत हासिल की थी।
1- ट्रिपल एच
ट्रिपल एच को अबतक बैकलैश पीपीवी में 6 बार हार का सामना करना पड़ा है और इस समय यह NXT ब्रांड के बैकस्टेज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ट्रिपल एच को बैकलैश पीपीवी में पहली बार हार 2000 में मिली थी। बैकलैश पीपीवी 2000 में ट्रिपल एच और द रॉक के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में द रॉक ने जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन Backlash पीपीवी में हमेशा पुश देते हैं