WWE में सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स का लोकप्रिय होना आम बात है, क्योंकि WWE का प्रसारण 150 से भी अधिक देशों में होता है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि युवा स्टार्स बचपन से ही WWE में आने का लक्ष्य तैयार कर चुके हों या ये उनका सपना रहा हो।कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स को परफ़ॉर्म करते हुए देख प्रभावित होते हैं और आगे चलकर उन्हीं में से कुछ दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स भी बनते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी होते हैं जो बचपन में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड से दूर-दूर तक वाकिफ नहीं थे।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें जिंदर महल अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाएइसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो बचपन में WWE को नहीं देखा करते थे।ये भी पढ़ें: WWE TLC मैच के इतिहास के 4 सबसे खतरनाक लम्हेलेसी इवांस नहीं रहीं WWE की बड़ी फैनकाफी फैंस जानते हैं कि मौजूदा Raw रोस्टर की सुपरस्टार लेसी इवांस मिलिट्री में भी रह चुकी हैं और स्कूल लेवल पर उन्होंने रेसलिंग भी की हुई है। उन्होंने talkSport को दिए इंटरव्यू में इस बात को माना भी था।उन्होंने कहा, "मैं स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की ज्यादा बड़ी फैन नहीं रही लेकिन स्कूल लेवल पर रेसलिंग जरूर की थी। मैं इससे पहले मिलिट्री में रह चुकी हूं और SWAT टीम में भी रही।"#WeCanDoIt 💪❤ 🇺🇸 https://t.co/KQQTi4qY8g— Lacey Evans ~ WWE Superstar. karaoke champion 🎙 (@LaceyEvansWWE) December 6, 2020"कुछ समय बाद उन्हें बैकयार्ड रेसलिंग के बारे में पता चला और इवांस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के बारे में जानने की इच्छुक थीं कि आखिर ये नॉर्मल रेसलिंग से कितना अलग है। प्रो रेसलिंग से जुड़ने के करीब 1 साल बाद ही साल 2016 में WWE ने उन्हें साइन कर लिया था।Trading chevrons for glam in the @wwe ring! "It's why I do what I do, knowing I could potentially make a difference in the babies lives who R going through hell, these parents who R trying their best 2 B the best parents they can be & make better decisions" @militaryinfluencer pic.twitter.com/mPTF0GB8eO— Lacey Evans ~ WWE Superstar. karaoke champion 🎙 (@LaceyEvansWWE) December 8, 2020WWE परफॉरमेंस सेंटर में ली गई ट्रेनिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। अपनी प्रतिबद्धता के कारण ही उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में प्रवेश मिला।अधिकतर युवा स्टार्स को कई सालों तक WWE में एंट्री लेने के लिए इंतज़ार करना पड़ता है लेकिन उनकी तुलना में इवांस को बहुत जल्दी WWE में प्रवेश मिल गया था।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने असली में विंस मैकमैहन की पिटाई की