रॉयल रंबल पीपीवी में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकते हुए पूर्व चैंपियन ऐज ने वापसी की थी और उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वह इस मैच को जीत नहीं पाए। इस पीपीवी के बाद आयोजित हुए पहले रॉ के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने इस पूर्व चैंपियन पर अटैक कर सभी फैंस को चौंका दिया और इसके बाद उन्होंने मैट हार्डी पर भी अटैक कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बैला ट्विंस को WWE Hall of Fame 2020 में शामिल किया जाना चाहिए
WWE में वर्तमान में बहुत से हील रेसलर्स है लेकिन रैंडी ऑर्टन इस समय प्रो रेसलिंग के सबसे टॉप हील रेसलर्स में से एक है। खबरों के अनुसार इस साल होने वाले सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 में ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिल सकता है और इसके लिए कंपनी बहुत स्टोरीलाइन तैयार करना चाहती है। पूर्व WWE चैंपियन का इस प्रकार अन्य रेसलर्स पर अटैक करना बताता है कि कंपनी की क्रिएटिव टीम ऐज की वापसी को शानदार और अच्छी बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रही है ताकि ऐज को टॉप बेबीफेस के रूप में स्थापित किया जा सके।
रेसलमेनिया 36 के आयोजन होने में अभी समय है और इस दौरान रैंडी ऑर्टन कंपनी के इन 5 बड़े रेसलर्स पर अटैक कर रह इस स्टोरीलाइन का बहुत ज्यादा बढ़िया बना सकते है।
#5 स्टिंग
रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से कंपनी के बड़े रेसलर्स पर अटैक कर रहे है और आने वाले समय में यह पूर्व चैंपियन स्टिंग पर अटैक करता है तो यह बहुत अच्छा होगा क्योंकि स्टिंग काफी समय रेसलिंग से दूर है और उनकी वापसी के बाद उन पर अटैक करने से रैंडी ऑर्टन बनाम ऐज के मैच को बहुत ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: WWE ने द ग्रेट खली द्वारा तैयार किए गए 3 भारतीय रेसलर्स को किया साइन
रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच के अंदर अगर ऑर्टन हार जाते है तो उनके गिमिक को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि रेसलिंग फैंस हमेशा यह चाहते है कि उनका बेबीफेस सुपरस्टार कोई भी मैच न हारे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं