WWE ने 2013 में टोटल डीवाज़ नामक एक रियलिटी शो की शुरुआत की थी। इस रियलिटी शो के पहले सीजन की कास्ट में निकी बैला, ब्री बैला, कैमरन, एवा मैरी, जोजो, नेओमी (Naomi) और नटालिया (Natalya) का नाम शामिल था। इस शो के दुसरे सीजन में अन्य विमेंस रेसलर्स ने भी हिस्सा लिया और इस शो के अबतक 9 सीजन आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: बैकलैश पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले WWE सुपरस्टार्स
इस आर्टिकल में हम उन 5 विमेंस रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE के टोटल डीवाज़ में काम करने से मना कर दिया था और इन विमेंस रेसलर्स इन बड़ी वजहों से इस शो को करने से मना किया था।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली
एजे ली ने 2013 में शुरू हुए शो टोटल डीवाज़ में काम करने से मना कर दिया था और उस समय यह रेसलिंग फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय थी। 2017 में एजे ली ने अपने इंटरव्यू इस बारे में बात की थी। एजे ली अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस रियलिटी शो में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद विंस मैकमैहन ने एजे ली से कहा था कि वह किस वजह से इस शो में काम नहीं करना चाहती हैं और उस वजह को वह रॉ ब्रांड के एपिसोड में सभी लाइव ऑडियंस के सामने बताए।
एजे ली ने इसके बाद एक जबरदस्त प्रोमो कट किया था और उन्होंने बताया था कि इस शो में काम करने वाली सभी विमेंस रेसलर्स उनके अनुसार किसी काम की नहीं है। इस वजह से वह इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी।
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE बैकलैश 2020 में जरूर होनी चाहिए
4- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स
साशा बैंक्स ने 2016 में अपने इंटरव्यू में इस शो के बारें में बात की थी और उस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह खुद को रेसलर मानती है जबकि यह शो डीवाज़ के लिए है। इस वजह से वह कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बनेगी और इस वजह से उन्होंने इस शो में काम करने से मना कर दिया था।
ये बी पढ़ें-अंडरटेकर का बड़ा खुलासा, रोमन रेंस के खिलाफ WWE WrestleMania मैच के बाद बहुत दुखी हुए थे
3- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब निकी बैला, ब्री बैला, पेज, नेओमी आदि टोटल डीवाज़ शो का हिस्सा थीं। 2017 में दिए गए अपने इंटरव्यू में बैकी लिंच बताया था कि उन्होंने अपने गिमिक की वजह से इस रियलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वह अपने गिमिक को ज्यादा रहस्यमय रखना चाहती थी।
2- पेज
पेज ने टोटल डीवाज़ शो में 2014 से 2016 तक काम किया था। इन्होंने इस शो के कुल 4 सीजन में काम किया। इसके बाद पेज ने दो साल की अनुपस्थिति के बाद 2018 में इस शो में एक बार फिर वापसी की। कुछ समय बाद पेज ने अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। इसके बाद कंपनी ने इन्हें इस शो के लिए गेस्ट रोल ऑफर किया था लेकिन पेज ने इस शो करने से मना कर दिया।
1- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर WWE की सबसे बेहतरीन और काबिल विमेंस रेसलर्स में से एक हैं। अपने एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया था कि बहुत से लोगों को लगता है कि उन्हें उनके पिता रिक फ्लेयर की वजह से पुश मिला है और अपने पिता की वजह से ही वह अपने रेसलिंग करियर में सफल हो पाई हैं। इस वजह से ही शार्लेट फ्लेयर ने इस प्रकार के रियलटी शो में काम करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें हमेशा ही नजरअंदाज किया गया