5 सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड को हराने के लिए चुन सकते हैं विंस मैकमैहन

रोमन रेंस & विंस मैकमैहन
रोमन रेंस & विंस मैकमैहन

अब सर्वाइवर सीरीज 2019 का समापन हो चुका है और डेनियल ब्रायन भी सैथ रॉलिंस और फिन बैलर की तरह द फीन्ड को हराने में नाकाम रहे। ब्रायन ने इस मैच के दौरान काफी हद तक फीन्ड को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें हरा नहीं पाए।

जैसा कि हम देख चुके हैं कि किसी भी मूव का फीन्ड पर ना के बराबर असर होता है। यह काफी हैरान कर देने वाली बात है कि सैथ रॉलिंस से लगातार कई बार स्टॉम्प खाने के बाद भी उन्हें एक ही काउंट पर किकआउट कर दिया और सर्वाइवर सीरीज में भी ब्रायन के फिनिशिंग मूव का उनपर कोई असर नहीं हो रहा था।

द फीन्ड के डेब्यू के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है। और अगर उन्हें हराना है तो किसी खास सुपरस्टार की जरुरत पड़ेगी और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें कि विंस मैकमैहन, द फीन्ड को हराने के लिए चुन सकते हैं।

#5 सीएम पंक

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक कई बार यह कह चुके हैं कि वह रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ना चाहते हैं। जिस तरह पंक ने साल 2014 में WWE छोड़ी थी उस कारण कोई ऐसा सोच भी नही सकता था कि पंक दोबारा WWE में वापसी करेंगे। लेकिन अब जबकि पंक ने फॉक्स के बैकस्टेज शो में वापसी कर ली है इसलिए उनके WWE रिंग में मैच लड़ने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अगर वह रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ना चाहते हैं तो रॉयल रम्बल 2020 उनकी वापसी के लिए बिलकुल सही समय रहेगा जहां रॉयल रम्बल मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी करने के बाद वह यह मैच जीतकर रेसलमेनिया 36 के लिए द फीन्ड को चैलेंज कर सकते हैं।

WWE इतिहास के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक होने के नाते अगर पंक इस मैच में द फीन्ड को हराते भी हैं तो शायद ही फैंस उनसे नफरत करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

कई बार मौके मिलने के बावजूद WWE ड्रू मैकइंटायर को एक बड़े स्टार के रूप में स्थापित करने में नाकाम रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अब अभी भी कंपनी के सबसे प्रमुख हील सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली जिसे वो डिजर्व करते हैं।

एक हील के रूप में काफी शानदार माइक कौशल होने के अलावा मैकइंटायर कद-काठी में भी काफी अच्छे हैं और विंस मैकमैहन उनके जैसे तगड़े सुपरस्टार को ही टॉप सुपरस्टार बनाने में रूचि रखते हैं।

द फीन्ड जिन्हें अभी तक कोई भी सुपरस्टार नहीं हरा पाया है, द स्कॉटिश साइकोपैथ उन्हें हराने वह पहले शख्स हो सकते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच रेसलमेनिया के स्तर का होगा और अगर WWE इस मैच को रेसलमेनिया 36 में कराने का सोच रही है तो इस फ्यूड को बिल्ड करने के लिए उनके पास काफी समय बचा है। जिसके बाद मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड को हराकर ना सिर्फ उनकी बादशाहत खत्म करेंगे बल्कि इसके साथ ही वह नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे।

#3 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि जब ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड को हराएंगे तो फैंस की क्या प्रतिक्रिया होगी। अगर ऐसा होता है तो रेसलमेनिया 30 के बाद ऐसा दूसरा मौका होगा जब बीस्ट को फैंस से काफी नफरत झेलनी पड़ेगी। आपको बता दें रेसलमेनिया 30 में बीस्ट इन्कार्नेट द्वारा द अंडरटेकर को हराए जाने के कारण फैंस उनसे काफी नाराज हो गए थे।

भले ही यह सही फैसला नहीं होगा लेकिन द फीन्ड को हराने के कारण फैंस लैसनर से इतना गुस्सा करने लगेंगे कि इसके बाद जो भी सुपरस्टार उन्हें हराने के लिए आगे आयेगा वह उस सुपरस्टार को चीयर और सपोर्ट करेंगे।

साथ ही सच्चाई यह भी है कि ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार से हारने के कारण द फीन्ड के कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा और भले ही फैंस लैसनर को उतना ज्यादा पसंद ना करते हो लेकिन वह उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि द फीन्ड को हरा सकते हैं।

#2 फिन बैलर

फिन बैलर
फिन बैलर

फिन बैलर जिन्हें द फीन्ड ने समरस्लैम में बुरी तरह हराया था, वह उनसे अपनी हार का बदला लेना चाह रहे होंगे। लेकिन देखा जाए तो वह अपने सामान्य रूप में फीन्ड को नहीं हरा सकते और अगर बैलर को फीन्ड को हराना है तो उन्हें डीमन किंग का रूप लेना होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने सुपरनेचुरल गिमिक के कारण बैलर, द फीन्ड को हराने के लिए बिलकुल सही प्रतिद्वंदी होंगे।

डीमन किंग से हारने के कारण द फीन्ड के कैरेक्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और WWE इस तरह इस हार को फैंस के सामने पेश करेगी कि फैंस को लगे कि कोई और सुपरस्टार होता तो वो शायद ही द फीन्ड को हरा पाता।

अब जबकि ये दोनों सुपरस्टार्स अतीत में भी आमने-सामने चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार के सुपरनेचुरल कैरेक्टर होने के कारण इस मैच के बिल्ड-अप में फैंस को काफी मजा आने वाला है।

#1 रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस WWE के सुपरमैन हैं और वह पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन कर उभरे हैं। हर एक बड़े हीरो को एक बड़े विलन की जरुरत पड़ती है और वह विलन इतना शक्तिशाली होना चाहिए कि उन्हें हराने के लिए हीरो को अपने आप को और भी बेहतर करना पड़े।

द बिग डॉग पहले भी कई बार यह भूमिका निभा चुके हैं और शायद एक बार और यह निभाने के लिए कई लोग उनसे सहमत ना हो लेकिन देखा जाए तो यह काफी अच्छा आईडिया है। इसके अलावा द फीन्ड के साथ फ्यूड में शामिल होकर वह एक बार फिर WWE में टॉप पर पहुंच सकते हैं।

साथ ही वह इस वक़्त अपने करियर के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और अगर वह फीन्ड को हराते हैं तो फैंस शायद ही उनसे उतनी नफरत करेंगे।