WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े रेसलर्स से में एक है। इस दिग्गज सुपरस्टार को विंस मैकमैहन की कंपनी में काम करते हुए अबतक तीन दशक हो गए है और यह आज भी प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। हाल ही में कंपनी ने अंडरटेकर से सम्बंधित अपने WWE नेटवर्क पर द लास्ट राइड नामक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है।
रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। इस मैच में अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी और इस मैच के बाद से यह टीवी शो पर दिखाई नहीं दिए है। यह मैच बहुत ही अच्छा था और इस मैच इन दोनों रेसलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस मैच की शूटिंग किसी मूवी के फाइट सिन की तरह की गई थी। इस वजह से बहुत रेसलर्स ने भी इस मैच की तारीफ की थी।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अभी तक द अंडरटेकर के साथ कोई सिंगल मैच नहीं लड़ा है।
5. WWE सुपरस्टार शेमस
शेमस इस समय कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक है। शेमस के मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद कंपनी ने इन्हें बहुत पुश दिया था और इन्होंने रॉ ब्रांड में मौजूद बड़े रेसलर्स जैसे जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच को हराया था लेकिन फिर भी इनका सामना किसी भी मैच द अंडरटेकर के साथ अभी तक नहीं हुआ है। 2010 में यह दोनों ही रेसलर्स अलग-अलग ब्रांड में थे। द अंडरटेकर ब्लू ब्रांड का हिस्सा थे और शेमस रॉ ब्रांड का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गया
4. डॉल्फ जिगलर
WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैच में लड़े है। इन बेहतरीन मैचों में इन्होंने शॉन माइकल्स, कर्ट एंगल और सीएम पंक जैसे बड़े रेसलर्स के साथ मैच लड़ा था। डॉल्फ जिगलर की रिंग और माइक स्किल दोनों ही बहुत अच्छी है लेकिन आज तक इन्होंने किसी सिंगल मैच में द अंडरटेकर का सामना नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की