5 सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ Royal Rumble मैच की शुरुआत नहीं करनी चाहिए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

जब से ब्रॉक लैसनर ने कहा है कि वो रॉयल रंबल मैच में नंबर-1 पर एंट्री लेने वाले हैं, तभी से फैंस की दिलचस्पी रॉयल रंबल पीपीवी 2020 के प्रति दिलचस्पी बढ़ चुकी है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि दूसरे नंबर पर एंट्री लेकर उनके साथ इस मैच की शुरुआत कौन करने वाला है।

ये बात भी इन दिनों लोगों को परेशान कर रही है कि आखिर लैसनर कितने सुपरस्टार्स को इस मैच में एलिमिनेट करने वाले हैं और सबसे बड़ा सवाल ये है कि द बीस्ट को एलिमिनेट कौन करेगा। संभव ही ये ऐसा रेसलर होना चाहिए जो कम से कम 2 मिनट तक लैसनर के साथ रिंग में डटा रहे जिससे फैंस को इस मैच की वो शुरुआत देखने को मिल सके जो वो देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बार रॉयल रंबल में पहले 2 सुपरस्टार्स ने इतिहास बनाया

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें नंबर-2 पर एंट्री बिलकुल नहीं लेनी चाहिए।

# कोफ़ी किंग्सटन

ब्रॉक लैसनर vs कोफ़ी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर vs कोफ़ी किंग्सटन

ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि कोफ़ी किंग्सटन के करीब 6 महीने से चले आ रहे चैंपियनशिप सफर का अंत कुछ ही सेकेंड चले मैच में हो गया था। चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्हें हराने वाला नाम कोई और नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर ही थे।

हमें ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि उस हार के बाद से कोफ़ी को चैंपियनशिप रीमैच नहीं मिला है। इसलिए डब्लू डब्लू ई (WWE) बदला लेने के लिए कोफ़ी को रॉयल रंबल मैच में मौका देती है तो जरूर ये बेहद खराब फैसला साबित होगा।

कोफ़ी के पास रॉयल रंबल मैचों का काफी अनुभव है लेकिन लैसनर के साथ मैच की शुरुआत किसी भी दृष्टि से अच्छा प्लान नहीं है।

# रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

साल 2006 में रे मिस्टीरियो के रॉयल रंबल मैच के प्रदर्शन को भला कौन भुला सकता है जब वो 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक रिंग में डटे रहे थे। कुछ समय पहले ही मिस्टीरियो, ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी का हिस्सा रहे थे जिसमें केन वैलासकेज़ भी शामिल रहे।

लैसनर ने सर्वाइवर सीरीज में मिस्टीरियो को हराकर अपना बदला पूरा किया। फिलहाल वो एंड्राडे के साथ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल फ्यूड का हिस्सा हैं लेकिन WWE अभी भी पुरानी स्टोरीलाइंस को जिंदा कर देती है जो कि फिलहाल बिलकुल भी अच्छा प्लान नहीं है।

ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो रॉयल रंबल 2020 में हो सकती हैं

# अली

अली
अली

मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से अली WWE के उभरते हुए सितारों में से एक रहे हैं। वो टैग टीम मैच में डेनियल ब्रायन को पिन करने से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर चुके हैं। कोफ़ी से पहले रेसलमेनिया 35 की वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में अली का नाम सबसे पहले लिया जा रहा था लेकिन चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।

मनी इन द बैंक मैच में लैसनर ने ही अली को लैडर से नीचे गिराया था। अली को फिलहाल पुश तो मिल रहा है लेकिन उनका लैसनर और उनके आमने-सामने आने से क्राउड़ से इन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सकेगा।

# आर ट्रुथ

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

हाल ही में आर ट्रुथ ने लैसनर और पॉल हेमन के प्रोमो में दखल दिया था। जब भी कोई ऐसा करता है तो द बीस्ट उसे सबक सिखाकर ही दम लेते हैं। इसके बाद उन्होंने ट्रुथ पर एफ-5 लगाया और मोजो राउली ने मौके का फायदा उठाते हुए 24/7 टाइटल अपने नाम किया।

लैसनर के कारण उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा था तो इसका मतलब ये नहीं कि वो द बीस्ट के साथ रॉयल रंबल मैच की शुरुआत करें। ट्रुथ मुश्किल से 1 मिनट भी चैंपियन के सामने रिंग में डटे नहीं रह सकते।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं

# EC3

EC3
EC3

मेन रोस्टर में आने के बाद से EC3 को WWE में लगातार कमजोर दिखाया गया है। उन्हें एम्ब्रोज़ के साथ कुछ मैच मिले लेकिन वो क्राउड का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाए।

उसके बाद उन्हें ऑन-स्क्रीन आने का मौका भी नहीं मिल रहा है लेकिन कभी-कभी वो 24/7 टाइटल के पीछे भागते हुए नजर जरूर आ जाते हैं। फिलहाल की परिस्थितियां ऐसी हैं कि उन्हें लैसनर के साथ मैच की शुरुआत बिलकुल नहीं करनी चाहिए।