5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की

WWE में कई रेसलर्स का करियर बर्बाद हो गया
WWE में कई रेसलर्स का करियर बर्बाद हो गया

प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना करियर बनाने वाले रेसलर्स का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बनें। एक रेसलर चाहता है कि उन्हें WWE में काम करने का मौका मिले ताकि वह दुनिया में अपना एक अलग नाम बना सके।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा

WWE में हमने देखा है कि कई रेसलर्स रातों-रात सुपरस्टार्स बन जाते हैं तो वहीं कई रेसलर्स ऐसे होते हैं जिन्हें स्टार बनने में थोड़ा समय लगता है। इन सबके अलावा एक चीज़ यह भी है कि WWE में काम करने वाला हर रेसलर्स बड़ा सुपरस्टार नहीं बन पाता है।

अगर आप कंपनी में काम कर रहे सुपरस्टार्स पर नज़र डाले तो वह कुछ सुपरस्टार्स ऐसे जो काफी बड़े बन चुके हैं और कुछ ऐसे हैं जो अपने करियर में कुछ खास हासिल नहीं कर पाए। हमारे ख्याल से अगर ये सुपरस्टार्स किसी अन्य कंपनी का हिस्सा होते तो शायद उनका करियर आज कहीं ज्यादा बेहतर होता।

इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की।

#5 रूसेव

रूसेव
रूसेव

बात जब WWE के सबसे अनलकी सुपस्टार की होगी तो उसमें पहला नाम रूसेव का ही होगा। 34 साल के रूसेव भले ही रिंग में एक शानदार परफॉर्मर हैं लेकिन WWE में उन्हें उतने मौके नहीं मिले जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में जरूर जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

हमारे ख्याल से रूसेव अगर किसी और कंपनी में होते तो शायद उन्हें वहां ज्यादा मौके मिलते और वह अपने करियर को सही तरीके से आगे बढ़ा पाते।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 डॉल्फ ज़िगलर

ज़िगलर
ज़िगलर

पिछले कई सालों से WWE में काम कर रहे डॉल्फ ज़िगलर का भी करियर कुछ नहीं रहा है। WWE में एक दशक से ज्यादा का समय बिता चुके ज़िगलर कभी किसी बड़ी स्टोरीलाइन और बड़े टाइटल का हिस्सा नहीं बने।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 36: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

कंपनी ने उन्हें हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया। इसमें कोई शक नहीं है कि डॉल्फ एक प्रतिभाशाली रेसलर हैं लेकिन उन्हें WWE में कुछ खास करने का मौका नहीं मिल पाया।

#3 जेसन जॉर्डन

जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन

जेसन जॉर्डन जब कर्ट एंगल के बेटे वाली स्टोरीलाइन में शामिल हुए तब ऐसा लगा कि जल्द ही कंपनी में बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। हर किसी को उम्मीद थी कि कंपनी उन्हें बिग पुश दे रही है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फैंस को न ये स्टोरीलाइन पसंद आई और न जेसन की रिंग स्टाइल।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा

जनवरी 2018 में चोट के चलते वह रिंग से बाहर हो गए और अभी तक उनकी रिंग में वापसी नहीं हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE में करियर अधर में लटक गया है।

#2 इलायस

इलायस
इलायस

इलायस एक प्रोफेशनल रेसलर कम एक गिटारिस्ट ज्यादा लगते हैं। जब भी वह अपने मुकाबले या फिर प्रोमो के लिए रिंग में एंट्री करते हैं तो पहले वह गिटार के कुछ मिनट बिताते हैं। इलायस का लगातार रिंग में गिटार बज़ाना फैंस का ज्यादा पसंद नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके

इसके अलावा जब से वह WWE का हिस्सा बने है तब से उन्होंने कोई बड़ा मुकाबला नहीं लड़ा नहीं है और न ही कंपनी ने उन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल होने का मौका दिया है।

#1 शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

साल 2018 में 30 मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने वाले शिंस्के नाकामुरा कंपनी के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें कंपनी ने सही तरीके से यूज नहीं किया। न्यू जापान प्रो रेसलिंग में टॉप सुपरस्टार रहे नाकामुरा WWE में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके

WWE में आने के बाद उन्हें केवल नुकसान ही हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE में उनका आने का फैसला गलत था। न्यू जापान प्रो रेसलिंग में उन्होंने जो सफलता हासिल की उसकी आधी सफलता भी उन्हें यहां नहीं मिली।