WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। पहले यह पीपीवी 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब यह पीपीवी दो दिनों तक चलेगा। 4 और 5 अप्रैल (भारत में 5 और 6 अप्रैल)।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा
कंपनी ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया है कि रेसलमेनिया 36 का रोमांच एक नहीं दो दिन तक होगा। अब 4 और 5 अप्रैल (भारत में 5 और 6 अप्रैल) को WWE का सबसे बड़ा इवेंट होगा साथ ही ये एक इतिहास भी रचेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किस तरह से दोनों दिन इस इवेंट को हिट बनाती है।
बात करें अगर रेसलमेनिया 36 में होने वाले मुकाबलों की तो इस बार कंपनी ने ऐसे धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं जिसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी। इस बार रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग, जॉन सीना, ऐज, सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के मुकाबले देखने को मिलेंगे।
हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं रेसलमेनिया 36 पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
#1 बेली vs साशा बैंक्स vs टमिना vs लेसी इवांस vs नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रेसलमेनिया 36 में बेली अपना टाइटल नेओमी, लेसी इवांस, साशा बैंक्स, टमिना के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ये मैच काफी धमाकेदार मैच होगा। सबसे खास बात ये है कि इस मैच में बेली की सबसे अच्छी दोस्त साशा बैंक्स भी रहेंगी।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में जरूर जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
इस मुकाबले की खास बात बेली और साशा बैंक्स का आमना-सामना होगा। हमारे ख्याल से इस मैच में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगी बेली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं