प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में रेसलमेनिया पीपीवी को सबसे बड़ा शो माना जाता है। WWE के इस पीपीवी में सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं जिसका इंतजार फैंस पूरे साल करते हैं। इस साल रेसलमेनिया 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को होगा।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा
इस धमाकेदार शो में फैंस को जॉन सीना बनाम द फीन्ड, ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग समेत कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। इतने बड़े पीपीवी को हिट बनाने के लिए कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, लेकिन कंपनी को यह ध्यान रखना होगा की शो में ऐसी चीज़ें बुक की जाए जिन्हें फैंस पसंद करें।
हमारे ख्याल से कुछ चीजें ऐसी हैं जो कंपनी को जरूर करनी चाहिए। इन चीजों के होने से निश्चित रूप से फैंस को एक यादगार रेसलमेनिया देखने को मिलेगी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 बड़ी चीजों पर जो रेसलमेनिया 36 में जरूर होनी चाहिए।
#5 किकऑफ मुकाबले ज्यादा न हो
पिछले साल हुए रेसलमेनिया के शो में कंपनी ने 4 मुकाबले किकऑफ में बुक किए। ये सभी मुकाबले लगभग एक घंटे तक चले। इसके बाद कंपनी 12 और मुकाबले किए। कुल मिलाकर शो में फैंस को 16 मैच देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके
हमारे ख्याल से कंपनी को किकऑफ मुकाबलों की संख्या पर ध्यान देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम किकऑफ मुकाबले बुक किए जाए। इससे फैंस में बाकी मुकाबले देखने के लिए समय और एनर्जी बची रहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।
#4 ड्रू मैकइंटायर का नया WWE चैंपियन बनना
रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा। ड्रू मैकइंटायर ने 30 मेंस रॉयल रंबल मुकाबले में लैसनर और रोमन रेंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी। इस जीत के उन्हें रेसलमेनिया 36 में टाइटल के लिए मुकाबला करने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
कंपनी को चाहिए की लंबे समय से टाइटल का इंतजार कर रहे मैकइंटायर को रेसलमेनिया में जीत के लिए बुक किया जाए। उनकी जीतना फैंस के लिए किसी यादगार पल से कम नहीं होगा।
#3 रिया रिप्ली की जीत
NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया 36 में रिया रिप्ली बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच मुकाबला बुक किया गया है। शार्लेट फ्लेयर ने रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया 36 में अपनी जगह पक्की की थी। बात करें अगर इस मुकाबले की तो यहां पर रिया रिप्ली के ऊपर टाइटल बचाने का काफी दबाव होगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया
अफवाहों की मानें तो यहां शार्लेट की जीत होगी लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि यहा रिया रिप्ली की जीत होनी चाहिए। शार्लेट पहले ही मेन रोस्टर में कई बार चैंपियन रह चुकी हैं और अगर अब वह NXT चैंपियन बनती हैं तो उन्हें ज्यादा फायदा तो नहीं होगा लेकिन रिया रिप्ली का नुकसान ज्यादा हो जाएगा।
#2 पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स की हार
इस बार के रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग तीनों ही सुपरस्टार्स पार्ट टाइमर होने के बावजूद बड़े-बड़े मुकाबलों में शामिल हैं। फैंस लंबे समय से इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर करते आ रहे हैं कि पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स को बड़े पीपीवी का हिस्सा बना दिया जाता है और उन्हें न केवल वहां मुकाबला लड़ने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें जीत भी आसानी से मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके
WWE को चाहिए रेसलमेनिया 36 में उन सुपरस्टार्स को जीत के लिए बुक करे जो फुल टाइमर हो और लगातार मुकाबले लड़ते आ रहे हो, क्योंकि पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स की जीत के चलते फुल टाइमर सुपरस्टार्स को काफी नुकसान होता है।
#1 रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बने
सऊदी में हुए सुपर शोडाउन में द फीन्ड यानी ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
ज्यादातर फैंस यहां रोमन रेंस को जीतते हुए देखना चाहते हैं। सीना की ही तरह गोल्डबर्ग भी पार्ट टाइमर हैं और एक पार्ट टाइमर के पास टाइटल रहने से काफी नुकसान होता है। रोमन रेंस कंपनी के टॉप फुल टाइमर सुपरस्टार हैं और पिछले काफी समय से टाइटल से दूर हैं ऐसे में उन्हें यहां जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है।