WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 में फैंस को एजे स्टाइल्स बनाम द अंडरटेकर के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में दोनों रेसलर्स ने अपने मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। ये शो परफॉरमेंस सेंटर से हुआ था और आने वाले हफ़्तों के शो भी यही से होंगे। हाल ही में WWE ने ये ऐलान किया है कि रेसलमेनिया भी परफॉरमेंस सेंटर से ही होगा।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा
फैंस पिछले कई सालों से इन दो सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मुकाबले का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार वह पल आ ही गया जब फैंस रेसलमेनिया 36 के ग्रैंड स्टेज पर इनका मुकाबला देखेंगे। फैंस के लिए लिए यह मुकाबला किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं है। इस मैच के बुक होने के बाद फैंस इसके विजेता के बारे में भी कयास लगा रहे हैं।
इस मैच में जीत किसकी होगी यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फिर भी आइए एक नज़र डालते हैं इस मुकाबले के खत्म होने के 4 संभावित तरीकों पर।
#4 एजे स्टाइल्स की साफ जीत
सुपर शोडाउन से शुरू हुई अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी अब सही अंजाम तक पहुंच गई है। रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर जब दोनों दिग्गज रिंग में होंगे तो माहौल देखने लायक होगा। इस मुकाबले में कंपनी जीत के लिए एजे स्टाइल्स को बुक कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में जरूर जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
अंडरटेकर के मुकाबले एजे स्टाइल्स अभी कंपनी में ज्यादा समय बिता सकते हैं ऐसे में उनके जीतने की यहां सभावना हो सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं