पिछले एक दशक में WWE ने रेसलिंग बिजनेस के कई बेहतरीन रेसलर्स को साइन किया है। इन विमेंस और मेंस रेसलर्स ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग, इम्पैक्ट रेसलिंग और रिंग ऑफ ऑनर में भी काम किया हैं। वर्तमान समय में कंपनी में मौजूद कुछ रेसलर्स इंडिपेंडेंट सर्किट प्रमोशन में भी काम कर चुके हैं। कंपनी ने कुछ साल पहले सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस, साशा बैंक्स और बैकी लिंच जैसे बेहतरीन रेसलर्स को साइन किया था और अब यह रेसलर्स कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WWE को कुछ साल पहले जल्दी साइन कर लेना चाहिए था।
5- रोंडा राउजी
WWE द्वारा 2018 में आयोजित किए गए रॉयल रंबल पीपीवी के अंत में रोंडा राउजी ने चौंकाने वाला डेब्यू किया था। इस कंपनी में आने के एक साल के अंदर ही यह विमेन सुपरस्टार फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी थी और इन्होंने अपने डेब्यू के एक साल के अंदर ही रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। इनका विमेंस टाइटल रन बहुत अच्छा रहा और इन्होंने फैंस को बहुत से अच्छे मैच दिए।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में विमेंस ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था और इस मैच में बैकी लिंच, रोंडा एवं शार्लेट फ्लेयर ने हिस्सा लिया था। इस मैच में बैकी लिंच ने जीत हासिल की थी और इसके बाद से ही रोंडा अबतक टीवी रेसलिंग करते हुए दिखाई नहीं दी है। रोंडा राउजी इसे पहले रेसलमेनिया 31 के एक सैगमेंट में द रॉक के साथ दिखी थी और शायद इनका कॉन्ट्रैक्ट केवल इस सैगमेंट के लिए ही था। अगर यह उस समय ही WWE ज्वाइन करती तो फैंस को और बेहतरीन मैच देखने को मिलते।
4- WWE सुपरस्टार रिकोशे
रिकोशे इस समय WWE के सबसे काबिल रेसलर्स में से एक है और इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से लेकर अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रिकोशे ने इस कंपनी में आने से पहले ड्रैगन गेट और न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में बहुत नाम कमाया था। विंस मैकमैहन की कंपनी में आने के बाद यह NXT ब्रांड का हिस्सा बने और इस ब्रांड में इन्होंने बेहतरीन काम किया। अगर WWE ने इन्हें कुछ साल पहले कंपनी में साइन किया होता तो यह बहुत अच्छा होता क्योंकि इसकी वजह से यह अबतक फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुके होते।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
3- समोआ जो
WWE सुपरस्टार समोआ जो इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है। समोआ जो इस समय रेसलिंग बिजनेस के टॉप रेसलर्स में से एक है। यह रिंग ऑफ़ ऑनर, इम्पैक्ट रेसलिंग और अन्य रेसलिंग कंपनी में भी काम कर चुके हैं। कंपनी ने इन्हें 2015 में साइन किया था और अगर कंपनी ने कुछ साल पहले साइन किया होता तो यह अबतक कई बड़े टाइटल अपने नाम कर चुके होते।
2- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी 2016 के रॉयल रंबल मैच में एजे स्टाइल्स ने चौंकाने वाला डेब्यू किया था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही इन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। वर्तमान समय में यह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है और अगर कंपनी ने इन्हें कुछ साल पहले साइन किया होता तो फैंस को और भी कई बेहतरीन देखने को मिलते।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 मोमेंट्स जब फैंस के आंसू छलक आए
1- स्टिंग
मंडे नाइट वॉर्स के दौरान स्टिंग भी WCW का फेस थे। इन्होंने 2014 में WWE के अंदर डेब्यू किया और सभी प्रो रेसलिंग फैंस को चौंका दिया। इनके डेब्यू के बाद रेसलमेनिया 31 में स्टिंग और ट्रिपल एच के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ट्रिपल एच ने जीत हासिल की थी और अगर WWE ने कुछ साल पहले साइन किया होता तो फैंस को बहुत से अच्छे मैच देखने को मिलते।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी WWE के बाहर काम नहीं किया