WWE एक ऐसा रैसलिंग प्रमोशन है जहां सुपरस्टार्स को सफर करने के साथ WWE मैनेजमेंट को प्रभावित भी करना पड़ता है। WWE अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए USA के अलावा कई सारे देशों में अपने शो कराती है। कुछ समय पहले ही सऊदी अरब में भी WWE का बड़ा शो हुआ था।
आने वाले समय में जापान में भी WWE का बड़ा लाइव इवेंट होगा। इसके अलावा विंस की कंपनी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जा रही है और उसके बाद फिरसे सऊदी अरब लौट रही है। इस वजह से WWE ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग को सिर्फ बड़े इवेंट्स में ही लाती है।
इसके अलावा कई सारे सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्होंने साल 2019 में WWE के लिए लगभग हर शो में काम किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा मैच लड़ें हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE को लगा बड़ा झटका, 6-9 महीनों के लिए बाहर हुआ बड़ा सुपरस्टार
#5 स्कॉट डॉसन- 71 मैच
स्कॉट डॉसन द रिवाइवल का हिस्सा है। द रिवाइवल WWE की एक ऐसी टीम है जिसका WWE ने कभी भी सही तरीके से उपयोग नहीं किया है। वह WWE में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाली टैग टीम है। द रिवाइवल 2019 में 70 मैचों का हिस्सा बने हैं।
स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर की यह टीम कुछ ही ऐसी टीमों की सूची में शामिल है जो अच्छे मैचों के साथ लगातार रैसलिंग भी कर सकते हैं। इसी कारण से वह अभीतक 70 मैच लड़ने में सफल रहे हैं। हालांकि स्कॉट डॉसन ने कुल 71 मैचों में हिस्सा लिया है। वह 70 मैचों में रिवाइवल के साथ ही रहे हैं लेकिन 1 मैच में वह AOP के रेज़र के साथ थे।
दरअसल रॉयल रंबल के किक-ऑफ शो में स्कॉट डॉसन ने रेज़र के साथ अजीब सी टीम बनाकर बॉबी रूड और चैड गेबल के खिलाफ मैच लड़ा था। रिवाइवल वर्तमान रॉ टैग टीम चैंपियंस है और उम्मीद है कि वह इस साल और भी ज्यादा मैच लड़ेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 रिकोशे- 72 मैच
रिकोशे WWE के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स में से एक है जिन्हें फैंस टीवी पर देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। साल की शुरुआत में वह NXT का हिस्सा थे और उन्होंने वहां कुछ मैचों में हिस्सा लिया था।
फरवरी में मेन रोस्टर पर आने वह लगातार अच्छे मैच लड़ रहे हैं और मैनेजमेंट को प्रभावित कर रहे हैं। वह NXT, रॉ और स्मैकडाउन में कुल 72 मैचों का हिस्सा बने हैं। वह स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में समोआ जो के खिलाफ US चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं।
#3 कोफी किंग्सटन- 73 मैच
कोफी किंग्सटन के लिए साल 2019 काफी ज्यादा खास रहा है। वह 2019 में सबसे कम मैच हारने वाले सुपरस्टार्स में से एक है। कोफी ने रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप जीती थी।
अभी वह WWE चैंपियन है और वह लगातार लाइव इवेंट्स और टीवी पर मैच लड़ रहे हैंं। इस साल उन्होंने फैंस की बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने 2019 में अबतक कुल 73 मैचों में हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े मुकाबले जो फैंस SummerSlam 2019 में देखना चाहते हैं
#2 ड्रू मैकइंटायर- 77 मैच
ड्रू मैकइंटायर को WWE का टॉप स्टार माना जा रहा है। वापसी के बाद से ही वह काफी अच्छे मोमेंटम के साथ काम कर रहे हैं। 2019 का साल उनके लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को हराया है।
खास बात तो यह है कि ड्रू मैकइंटायर ने इस साल 77 मैच लड़े है लभगभ हर मैच के अपना दबदबा बनाया है। वह अभी तक 2019 में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले रैसलर्स की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
#1 बैरन कॉर्बिन- 79 मैच
सारे लोगों के लिए यह काफी बड़ा शॉक रहेगा कि बैरन कॉर्बिन इस सूची में नम्बर एक पर है। उनके लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। अभी वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फ़्यूड में है।
इसके अलावा उन्होंने साल के सबसे बड़े शो में कर्ट एंगल को भी हराया था। WWE भी उन्हें बड़ा पुश देने का बड़ा प्लान बना रही है। हो सकता है 2019 में वह 150 से ज्यादा मैच भी लड़ जाएं।
ये भी पढ़ें:- 3 चीज़े जो WWE ने Raw के एपिसोड में गुप्त रूप से बताई