WWE एक ऐसा रैसलिंग प्रमोशन है जहां सुपरस्टार्स को सफर करने के साथ WWE मैनेजमेंट को प्रभावित भी करना पड़ता है। WWE अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए USA के अलावा कई सारे देशों में अपने शो कराती है। कुछ समय पहले ही सऊदी अरब में भी WWE का बड़ा शो हुआ था।
आने वाले समय में जापान में भी WWE का बड़ा लाइव इवेंट होगा। इसके अलावा विंस की कंपनी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जा रही है और उसके बाद फिरसे सऊदी अरब लौट रही है। इस वजह से WWE ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग को सिर्फ बड़े इवेंट्स में ही लाती है।
इसके अलावा कई सारे सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्होंने साल 2019 में WWE के लिए लगभग हर शो में काम किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा मैच लड़ें हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE को लगा बड़ा झटका, 6-9 महीनों के लिए बाहर हुआ बड़ा सुपरस्टार
#5 स्कॉट डॉसन- 71 मैच
स्कॉट डॉसन द रिवाइवल का हिस्सा है। द रिवाइवल WWE की एक ऐसी टीम है जिसका WWE ने कभी भी सही तरीके से उपयोग नहीं किया है। वह WWE में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाली टैग टीम है। द रिवाइवल 2019 में 70 मैचों का हिस्सा बने हैं।
स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर की यह टीम कुछ ही ऐसी टीमों की सूची में शामिल है जो अच्छे मैचों के साथ लगातार रैसलिंग भी कर सकते हैं। इसी कारण से वह अभीतक 70 मैच लड़ने में सफल रहे हैं। हालांकि स्कॉट डॉसन ने कुल 71 मैचों में हिस्सा लिया है। वह 70 मैचों में रिवाइवल के साथ ही रहे हैं लेकिन 1 मैच में वह AOP के रेज़र के साथ थे।
दरअसल रॉयल रंबल के किक-ऑफ शो में स्कॉट डॉसन ने रेज़र के साथ अजीब सी टीम बनाकर बॉबी रूड और चैड गेबल के खिलाफ मैच लड़ा था। रिवाइवल वर्तमान रॉ टैग टीम चैंपियंस है और उम्मीद है कि वह इस साल और भी ज्यादा मैच लड़ेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं