डब्लू डब्लू ई (WWE) के आने वाले रॉ और स्मैकडाउन लाइव शो के एपिसोड मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में आयोजित होंगे। बहुत से रेसलिंग फैंस मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत ही बड़ा स्थान मानते हैं। इस वजह से कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी कि वह फैंस को एक बढ़िया शो दे।रॉ के इस एपिसोड को मजेदार बनाने के लिए कंपनी बहुत से अच्छे सैगमेंट बुक करेगी। कुछ समय से WWE रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बहुत ही बढ़िया एपिसोड दे रही है और अब फैंस की कंपनी से उम्मीदें और बढ़ गई है।WWE रॉ के इस एपिसोड को बढ़िया बनाने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए इन 5 सैगमेंट को जरुर बुक करना चाहिए है।यह भी पढ़े: SmackDown के फॉक्स चैनल पर जाने की वजह से रैने यंग को मिला नया शो # 5 लूचा हाउस पार्टी हील बन जाए और डोमिनिक बचाएWhat a tremendous and FRESH idea. https://t.co/32RkYlC9kU— Wrestle Features (@WrestleFeatures) September 6, 2019रॉ के आने वाले एपिसोड में रे मिस्टीरियो बनाम ग्रैन मेटलिक का एक मैच देखने को मिलेगा। कुछ सप्ताह पहले मिस्टीरियो संन्यास के संकेत दे चुके थे लेकिन उनके बेटे डोमिनिक ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था। इस वजह से यह अफवाह निकलकर सामने आई थी कि जल्द ही रे मिस्टीरियो और डोमिनिक दोनों मिलकर एक टैग टीम बना सकते हैं।द लूचा हाउस पार्टी ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लेकर अबतक कुछ खास अच्छा काम नहीं किया है। WWE ने अधिकतर इन रेसलर्स के मैच लार्स सुलिवन के साथ तय किये और इन मैच में द लूचा हाउस पार्टी टीम के सभी मेंबर को हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए कंपनी को इस टीम को एक हील टर्न देना चाहिए और इसके लिए WWE रॉ में होने वाले रे मिस्टीरियो बनाम ग्रैन मेटलिक मैच में रे को जीतने दें। इस बात से नाराज होकर द लूचा हाउस पार्टी रे मिस्टीरियो पर अटैक करे और तबतक मारते रहे जब तक उनका बेटा डोमिनिक उन्हें बचाने न आ जाए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं