डब्लू डब्लू ई(WWE) इस महामारी में भी अपने फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा है और इस हफ्ते वह एक बार फिर रॉ का बेहतर शो देने की कोशिश करेगा। हालांकि, पिछले हफ्ते रेसलमेनिया के बाद हुआ रॉ का शो कुछ खास नहीं था और इस हफ्ते रॉ में WWE अपनी गलती की भरपाई करना चाहेगा। यही कारण है कि WWE ने इस हफ्ते रॉ के लिए कुछ सरप्राइज जरुर प्लान कर रखे होंगे।
यह भी पढ़े: 5 मौके जब विंस मैकमैहन को मजबूर होकर अपने चहेते WWE सुपरस्टार्स से वर्ल्ड टाइटल वापस लेना पड़ा था
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती है।
#5. ड्रू मैकइंटायर का सैथ रॉलिंस से आमना-सामना होगा
वर्तमान में, ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में सैथ रॉलिंस शायद WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वह इस हफ्ते रॉ में आकर द स्कॉटिश साइकोपैथ को चैलेंज कर सकते हैं। वैसे भी, द आर्किटेक्ट मेन इवेंट स्टार और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और वर्तमान समय में सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप के सबसे बड़े दावेदार हैं।
यहीं कारण है कि इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर का आमना-सामना देखने को मिल सकता है और यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर एक बेबीफेस चैंपियन के तौर पर हील 'सैथ रॉलिंस' का सामना किस प्रकार कर पाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं