रॉयल रंबल अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है, और अब सबकी नजर रेसलमेनिया पर है, लेकिन इस बीच कई शो हैं जो हमें देखने को मिलेंगे। इनमें हर हफ्ते होने वाले रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड शामिल हैं, जिनके दौरान कहानियों को आगे बढाकर कंपनी रेसलमेनिया में हमें बेहतरीन एंटरटेनमेंट और एक्शन प्रदान करने की कोशिश करेगी। इस प्रयास की शुरुआत इस हफ्ते रॉ से ही हो सकती है, जहाँ कंपनी रेसलमेनिया से जुड़ी कहानियाँ आगे बढ़ा सकती है ताकि हमें अच्छा एंटरटेनमेंट देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble के ऐसे पल जिन्हें देखकर फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
इनमें कुछ कहानियाँ एकदम नई तो कुछ पुरानी कहानियाँ है जो आगे बढ़ सकती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन 5 पलों पर जो शो के दौरान देखने को मिलेंगे और जिनसे शो के अलावा रेसलमेनिया को लेकर रोमांच बढ़ जाएगा:
#5 समोआ जो केविन ओवेंस पर अटैक कर देते हैं
समोआ जो और केविन ओवेंस हाल फिलहाल में एक साथ आए थे, लेकिन रॉयल रंबल मैच में दोनों ने एक दूसरे पर अटैक किया था। इसकी वजह ये थी कि उस मैच को जीतकर दोनों रेसलर्स चैंपियन को चैलेंज करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों ही रिंग से बाहर हो गए। ये मुमकिन है कि समोआ जो केविन ओवेंस पर अटैक कर दें और उसके बाद जाकर सैथ रॉलिंस के साथ जुड़ जाएं, बिल्कुल वैसे जैसे बडी मर्फी ने एकाएक रॉलिंस का साथ दिया था।
समोआ जो एक लंबे समय से रिंग और स्पॉटलाइट से दूर रहे हैं तो ये एक अच्छा मौका होगा जहाँ उन्हें वो मौके मिलें जिसके वो हकदार हैं। ये एक बेहतरीन कहानी की शुरुआत भी होगी, और फैंस को ये कहानी काफी पसंद आएगी।