ब्रॉक लैसनरइस हफ्ते रॉ में ढेर सारा एक्शन और काफी नई चीजें देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि यह इस नए दशक की पहली रॉ होने वाली है और डब्लू डब्लू ई(WWE) इस रॉ के एपिसोड को काफी खास बनाना चाहेगी।इस नए दशक के पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन मॉरिसन, द उसोज, शेमस की वापसी और द मिज़ के हील टर्न जैसी कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली थी। देखा जाए तो इन सब चीजों के कारण स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा था।यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जो पहली बार Royal Rumble मैच जीतकर सभी को चौंका सकते हैं स्मैकडाउन के इस शानदार एपिसोड के बाद पॉल हेमन पर रॉ का अच्छा एपिसोड देने का दबाव बढ़ गया है, अब देखना यह है कि पॉल हेमन स्मैकडाउन को टक्कर देने के लिए इस हफ्ते रॉ में क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती है।#5.ड्रू मैकइंटायर फेस टर्न लेकर लैसनर का सामना करेंगेpic.twitter.com/t9pdEwyefw— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) December 31, 2019कुछ विचित्र कारणों से पिछले कुछ हफ़्तों से ड्रू मैकइंटायर को किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया और इस दौरान उन्होंने जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस का सामना किया। ऐसा लग रहा है कि वह किसी बड़ी चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह चीज बीस्ट इंकार्नेट की वापसी हो सकती है। अब जबकि इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर रॉ में आने वाले हैं, द स्कॉटिश साइकोपैथ उनके सैगमेंट के दौरान एक बेबीफेस प्रोमो कट करते हुए बीस्ट को रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस जो कि कभी रॉ के सबसे बड़े फेस हुआ करते थे, वह हील बनकर इस वक़्त रे मिस्टीरियो के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं इसलिए यह मैकइंटायर के फेस टर्न लेकर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के बिलकुल सही समय है।