WWE द्वारा हाल ही में आयोजित बैकलैश पीपीवी 2020 में ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर देखने को मिला। यह मैच ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ था। इस मैच में सभी प्रो रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल की थी और इसके साथ ही इस मैच में इन दोनों ही रेसलर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। रेसलमेनिया 36 में भी इन रेसलर्स के बीच देखने को मिला था और उस मैच के अंदर ऐज ने जीत हासिल की थी।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सप्रराइजिंग पलों के बारें में बात करेंगे जो हमें बैकलैश पीपीवी 2020 देखने को मिले।
5- WWE में डबल काउंट फिनिश
WWE द्वारा आयोजित बैकलैश पीपीवी 2020 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच असुका और नाया जैक्स के बीच हुआ था। इस मैच में असुका ने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया लेकिन जिस प्रकार से इस मैच का अंत हुआ वह बहुत से फैंस को पसंद नहीं आया। इस मैच के अंत में दोनों ही विमेंस रेसलर्स रिंग के बाहर लड़ रही थी। इस दौरान रेफरी ने 10 तक काउंट किया और यह मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं
4- WWE सुपरस्टार द मिज़ की वजह से जॉन मॉरिसन टाइटल नहीं जीत पाए
इस इवेंट के अंदर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द मिज और जॉन मॉरिसन के बीच 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच बुक किया गया था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस मैच के अंत में जब जॉन मॉरिसन यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर मैच जीतने वाले थे तब जॉन के टैग टीम पार्टनर मिज़ ने उन्हें 3 काउंट से पहले ही गलती से खींच लिया और इस तरह द मिज़ की वजह से जॉन इस टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें: WWE एटीट्यूड एरा और आज के सुपरस्टार्स के 5 ड्रीम मैच
3- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द वाइकिंग रेडर्स के बीच का सैगमेंट
WWE द्वारा आयोजित बैकलैश पीपीवी 2020 में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द वाइकिंग रेडर्स के बीच मैच होना था। इस मैच के होने से पहले ही इन दोनों ही टैग टीम ने बैकस्टेज में एक-दूसरे पर अटैक कर दिया और इस वजह से इस मैच को रद्द करना पड़ा।
2- बॉबी लैश्ले का WWE में अबतक का सबसे अच्छा मैच
बॉबी लैश्ले ने 2018 में वापसी की थी। बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद से ही इन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया लेकिन WWE ने हाल ही में इन्हें बड़ा पुश दिया। इस इवेंट के अंदर WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। यह मैच बहुत अच्छा था।
1. WWE बैकलैश पीपीवी 2020 का सबसे अच्छा मैच
WWE सुपरस्टार ऐज ने इस साल की शुरुआत में चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज ने काफी समय बाद वापसी कर रेसलमेनिया 36 रैंडी ऑर्टन के साथ मैच लड़ा और यह मैच बहुत अच्छा था।इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच एक बार फिर इस इवेंट के लिए मैच बुक किया गया और इस मैच को कंपनी ने ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर नाम दिया। बहुत से फैंस लो लग रहा था कि यह मैच कुछ ज्यादा अच्छा नहीं होगा लेकिन यह मैच इस इवेंट का सबसे बेहतरीन और अच्छा मैच था।
ये भी पढ़ें-WWE Backlash रिजल्ट्स: 14 जून 2020