5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में हो सकती हैं

डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर
डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर

पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस को रिक फ्लेयर (Ric Flair), बिग शो (Big Show) और क्रिश्चियन (Christian) जैसे लैजेंड सुपरस्टार्स के एक साथ दर्शन हुए थे। पूरे WWE यूनिवर्स से पिछले हफ्ते रॉ को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला।

Ad

इसलिए अब फैंस को उम्मीद होगी कि ब्रूस प्रिचार्ड इस हफ्ते रॉ में भी कई शानदार चीजों को बुक कर सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो इस हफ्ते रॉ में हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: WWE रॉ में डॉल्फ जिगलर के 5 संभावित प्रतिद्वंदी

डॉल्फ जिगलर वापसी कर WWE चैंपियन पर अटैक करेंगे

Ad

एक समय डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) WWE में बेस्ट फ्रेंड्स हुआ करते थे लेकिन उनके बीच इस स्टोरीलाइन में एक सबसे यादगार स्टील केज मैच भी देखने को मिला था। जिसमें मैकइंटायर विजयी साबित हुए थे।

इसलिए जिगलर रॉ में वापसी कर जरूर अपना बदला पूरा करने के लिए द स्कॉटिश साइकोपैथ पर अटैक कर सकते हैं। इससे मैकइंटायर की बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ फ्यूड भी समाप्त हो जाएगी और समरस्लैम 2020 के लिए एक अच्छा अपोनेंट मिल सकेगा।

रॉ में नए फैक्शन की रचना होगी

Ad

पिछले हफ्ते रॉ में रिक फ्लेयर ने पहले क्रिश्चियन का साथ देने का बहाना रचा और बाद में उन्हीं पर पीछे से अटैक कर दिया था। इसी कारण रैंडी ऑर्टन को क्रिश्चियन पर आसान जीत हासिल हुई थी।

क्या आपको नहीं लगता कि WWE रॉ में नया एवोल्यूशन या नए फोर हॉर्समैन की रचना की जा रही है, जिसकी अगुआई रिक फ्लेयर करने वाले हैं। तो क्या जिगलर इस फैक्शन में शामिल नहीं हो सकते, इन लैजेंड सुपरस्टार्स के साथ आने से संभव ही WWE रेड ब्रांड की अहमियतता बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्हें क्रिएटिव टीम ने अलग कर दिया

WWE रॉ में द न्यू जायंट, बिग शो पर अटैक करेंगे

Ad

बिग शो को अपने साइज़ के WWE सुपरस्टार्स के साथ काम करना बहुत पसंद है। यदि आपको याद हो तो उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़ा पुश दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब भी उनकी वापसी के पीछे एक बड़ी वजह छिपी हो सकती है।

पिछले हफ्ते संकेत दिए गए थे कि बिग शो और द न्यू जायंट आमने-सामने आ सकते हैं। अगर जायंट, बिग शो पर अटैक करते हैं तो जाहिर तौर पर ये उनके एक बड़े पुश की शुरुआत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 मोमेंट्स जब फैंस के आंसू छलक आए

हैकर की मौजूदगी के कारण WWE में बेली-साशा की फ्यूड की शुरुआत

Ad

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली स्मैकडाउन से रॉ में आ गए हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि अली ही स्मैकडाउन हैकर हैं। आगामी रॉ एपिसोड में बेली-साशा बैंक्स की टीम को द आइकॉनिकस के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड करना है।

हो सकता है कि इस मैच के दौरान हैकर टीवी स्क्रीन पर एक ऐसी वीडियो चलाएं जिसमें बेली, साशा का मज़ाक उड़ा रही हों। इससे इन 2 बेस्ट फ्रेंड्स के बीच टाइटल फ्यूड जन्म ले सकती है।

एलिस्टर ब्लैक WWE रॉ में वापसी कर डोमिनिक को बचाएंगे

Ad

इन दिनों सैथ रॉलिंस की हील टीम में ऑस्टिन थ्योरी और बडी मर्फी भी शामिल हैं। वहीं बेबीफेस टीम में रे मिस्टीरियो और डोमिनिक ही मौजूद हैं। इसलिए बेबीफेस टीम में शामिल होने के लिए कोई WWE सुएपरस्टार संभव ही इस टीम से जुड़़ने वाला है।

Ad

हालांकि ऐसे कई विकल्प हैं जो मिस्टीरियो और डोमिनिक को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन फिलहाल एलिस्टर ब्लैक ही इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे। ब्लैक पिछले काफी समय से रॉ में नजर भी नहीं आए हैं, इसलिए उनकी सरप्राइज़ एंट्री WWE यूनिवर्स को भी चौंका सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथी सुपरस्टार्स की अधिकारियों से शिकायत की

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications