पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस को रिक फ्लेयर (Ric Flair), बिग शो (Big Show) और क्रिश्चियन (Christian) जैसे लैजेंड सुपरस्टार्स के एक साथ दर्शन हुए थे। पूरे WWE यूनिवर्स से पिछले हफ्ते रॉ को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला।इसलिए अब फैंस को उम्मीद होगी कि ब्रूस प्रिचार्ड इस हफ्ते रॉ में भी कई शानदार चीजों को बुक कर सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो इस हफ्ते रॉ में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ में डॉल्फ जिगलर के 5 संभावित प्रतिद्वंदीडॉल्फ जिगलर वापसी कर WWE चैंपियन पर अटैक करेंगेenjoy #wwebacklash pic.twitter.com/pOBTyHnpfX— Nic Nemeth (@HEELZiggler) June 14, 2020एक समय डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) WWE में बेस्ट फ्रेंड्स हुआ करते थे लेकिन उनके बीच इस स्टोरीलाइन में एक सबसे यादगार स्टील केज मैच भी देखने को मिला था। जिसमें मैकइंटायर विजयी साबित हुए थे।इसलिए जिगलर रॉ में वापसी कर जरूर अपना बदला पूरा करने के लिए द स्कॉटिश साइकोपैथ पर अटैक कर सकते हैं। इससे मैकइंटायर की बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ फ्यूड भी समाप्त हो जाएगी और समरस्लैम 2020 के लिए एक अच्छा अपोनेंट मिल सकेगा।रॉ में नए फैक्शन की रचना होगीRic Flair low blows Christian #mustbemonday pic.twitter.com/54yVn1qVYM— Ms. WrestleMania junkie (@DlicieuseCuisi1) June 19, 2020पिछले हफ्ते रॉ में रिक फ्लेयर ने पहले क्रिश्चियन का साथ देने का बहाना रचा और बाद में उन्हीं पर पीछे से अटैक कर दिया था। इसी कारण रैंडी ऑर्टन को क्रिश्चियन पर आसान जीत हासिल हुई थी।क्या आपको नहीं लगता कि WWE रॉ में नया एवोल्यूशन या नए फोर हॉर्समैन की रचना की जा रही है, जिसकी अगुआई रिक फ्लेयर करने वाले हैं। तो क्या जिगलर इस फैक्शन में शामिल नहीं हो सकते, इन लैजेंड सुपरस्टार्स के साथ आने से संभव ही WWE रेड ब्रांड की अहमियतता बढ़ जाएगी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्हें क्रिएटिव टीम ने अलग कर दिया